बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने 16 साल की उम्र में ही राजेश खन्ना के साथ शादी की थी। शादी के दौरान राजेश खन्ना एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से उम्र में करीब 15 साल बड़े थे। यूं तो दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों में अनबन होनी शुरू हो गई थी। ऐसे में डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का घर तक छोड़ दिया था। हालांकि डिंपल कपाड़िया को राजेश खन्ना के घर में घुसते ही यह एहसास हो गया था कि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है।

डिंपल कपाड़िया ने इस बात का खुलासा खुद इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में किया था। डिंपल कपाड़िया ने अपने इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, “जिस दिन से मैंने राजेश खन्ना के घर आशीर्वाद में कदम रखा, मुझे लगने लगा था कि हमारी शादी काम नहीं करने वाली है।”

डिंपल कपाड़िया ने राजेस खन्ना से शादी के बारे में बात करते हुए आगे कहा था, “मुझे उन महिलाओं से कोई परेशानी नहीं हुई थी, जो बाद में राजेश की जिंदगी में आई थीं, लेकिन यह शादी किसी भी समानता पर आधारित नहीं थी। यह एक तमाशा था, लेकिन मुझे यह महूसस करने में काफी लंबा समय लग गया था।”

डिंपल कपाड़िया ने इस बारे में आगे कहा, “राजेश और मैं दोनों ही हमारी शादी की असफलता को स्वीकारने में असमर्थ थे। मुझे यह भी एहसास हुआ था कि अगर मैं यहां लंबे समय तक रही तो मैं एक इंसान के तौर पर ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह पाउंगी। उनकी सिर्फ एक मुस्कान के लिए मैं पूरी तरह से विक्षिप्त हो चुकी थी और कुछ भी करने के लिए तैयार थी।”

बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने लंबे समय तक अलग रहने के बाद भी एक-दूसरे से तलाक नहीं लिया था। ऐसा माना जाता था कि काका ने यह कदम अपनी बेटियों के कारण उठाया था। दूसरी ओर राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि डिंपल कपाड़िया की बेटियां उन्हें ‘छोटे पापा’ कहने लगी थीं।