राजेश खन्ना को डिंपल कपाड़िया से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। पार्टी में हुई राजेश और डिंपल की छोटी सी मुलाकात कब प्यार में बदल गई उन्हें खुद इस बात का अहसास ही नहीं हुआ। बात झट से शादी तक भी पहुंच गई। लेकिन जितनी जल्दी प्यार से मोहब्बत और मोहब्बत से शादी तक इस कपल की कहानी पहुंची थी, उतनी ही तेजी से दोनों अलग भी हो गए!
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया शादी के बाद 10 साल तक साथ रहे। हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी। डिंपल और राजेश की शादी जब हुई थी उसके 6 महीने बाद ही फिल्म बॉबी रिलीज हुई थी, जिसके बाद डिंपल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गई थीं। बावजूद इसके डिंपल ने बॉलीवुड का रास्ता छोड़ घर संभालने का फैसला लिया।
फिर भी राजेश खन्ना औऱ डिंपल कपाड़िया का रिश्ता तनावपूर्ण ही रहा। राजेश खन्ना के बिहेवियर से लेकर उनके रहन सहन का ढंग कभी कभी डिंपल को अखरता था। इसके अलावा राजेश खन्ना थोड़े बेपरवाह किस्म के थे। डिंपल से शादी के बाद भी वह जरा नहीं बदले। वहीं डिंपल को जो बात सबसे बुरी लगती थी वह थी राजेश खन्ना के अफेयर्स की खबरें। रोज रोज की इन बातों से तंग आकर एक बार ट्विंकल खन्ना नाराज होकर अपने पिता के घर चली गईं। सेपरेशन के 4 साल बाद जब एक कमरे में राजेश खन्ना से मिलीं डिंपल कपाड़िया, दोनों के बीच हुई थी ये बात
राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार (Rajesh Khanna: The Untold Story of India’s First Superstar) लिखने वाले यासिर उस्मान (Yasir usman) की किताब के मुताबिक-डिंपल अपनी शादीशुदा जिंदगी से इतनी हताश हो गई थीं कि एक बड़ा फैसला उन्होंने कर लिया था। डिंपल ने राजेश खन्ना से तलाक लेने का मन बना लिया था। ‘मैंने नहीं, अमित ने कहा था काका को फिल्म से निकालो.. ‘ सुपरस्टार राजेश खन्ना ने किया था खुलासा!
वहीं इस किताब में ये भी लिखा है कि राजेश खन्ना भी अपनी पर्सनल लाइफ में इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला ले लिया था। जिंदगी में आए सूनेपन से वह सुसाइड के बारे में सोचने लगे थे। जब बीच सड़क धरने पर बैठ गए राजेश खन्ना, आधी रात नशे में मिला दिया था पुलिस कमिश्नर को फोन
यासिर की किताब में लिखा है कि राजेश खन्ना के ढलते करियर के बोझ तले, डिंपल और काका की शादी का दम घुटने लगा था। ऐसे में आए दिन डिंपल और राजेश के बीच लड़ाई-झगड़े होने शुरू हो गए थे। डिंपल और राजेश के बीच लगातार गलतफहमियां बढ़ती ही जा रही थीं। ऐसे में एक दिन डिंपल का सब्र टूटा और वह छोटी सी ट्विंकल को लेकर ‘आशीर्वाद’ से अपने पिता के घर की ओर चल दीं। जब डिंपल अपने पिता के पास पहुंचीं तो राजेश खन्ना ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन डिंपल इतने गुस्से में थीं कि उन्होंने काका से बात करने से भी इनकार कर दिया। वहीं उन्होंने राजेश को तलाक देने का फैसला कर लिया और डिवॉर्स के पेपर्स तैयार करवा लिए। काका किसी से प्यार नहीं कर सकता- जब दिल टूटा तो राजेश खन्ना के लिए ऐसा बोल पड़ी थीं टीना मुनीम
इस बीच राजेश खन्ना की एक फिल्म की आउटडोर शूटिंग थी जिसके लिए वह कश्मीर चले गए। ऐसे में दोनों को लंबा वक्त अलग अलग बिताने का मौका मिला। इधर, डिंपल समझ नहीं पा रही थीं कि वह अपनी जिंदगी को लेकर क्या फैसला लें। ऐसे में डिंपल बच्चों के बारे में सोच कर वापस ‘आशीर्वाद’ आ गईं। डिंपल फिर भी इस रिश्ते को बचाने के लिए सहती रहीं। जहां डिंपल इतनी चीजों से अकेली जूझ रही थीं, वहीं राजेश खन्ना ने भी एक बार एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि -लोगों से उनका विश्वास उठने लगा था। ऐसे में वह डिंपल से भी अपने मन की बात शेयर नहीं करते थे। हालात इतने खराब हो गए थे कि उन्होंने सुसाइड तक करने का सोच लिया था।