बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना ने अपनी फिल्मों से हिंदी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी। उनकी फिल्मों और उनके अंदाज ने लोगों का इस कदर दिल जीता था कि उन्हें इंडस्ट्री का ‘पहला सुपरस्टार’ भी कहा जाता था। साल 2012 में राजेश खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कह दया था। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी काफी झटका लगा था। हालांकि एक डायरेक्टर ने उनके निधन पर कहा था कि वह जरा भी दुखी महसूस नहीं कर रहे हैं। वह डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि आर बाल्की थे।

राजेश खन्ना के निधन के बारे में बात करते हुए आर बाल्की ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था, “मैं जरा भी दुखी महसूस नहीं कर रहा हूं। जब मैं उनसे मिलने चार दिन पहले उनके घर गया था तो मैंने उन्हें काफी खुश देखा था। एक मुस्कुराता हुआ व्यक्ति, उनकी यही याद मेरे साथ है। उनके साथ कमर्शियल विज्ञापन की शूटिंग करने के लिए बिताया गया वो तीन दिन सबसे यादगार रहेगा।”

बता दें कि राजेश खन्ना ने तबीयत खराब होने से चंद दिनों पहले हैवेल्स फैन की शूटिंग की थी। उनके इस विज्ञापन को आर बाल्की ने ही शूट किया था। इस बारे में बात करते हुए निर्देशक ने बताया था, “विज्ञापन के लिए मुझे ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जो एक वक्त पर बहुत बड़ा सुपरस्टार हो, लेकिन आज उसकी फैन फॉलोइंग उस कदर न हो।”

काका के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए आर बाल्की ने आगे बताया, “काका ने मेरी बात मानी और विज्ञापन के लिए तैयार हो गए। वह बैंगलोर शूटिंग के लिए आए, लेकिन उनके पैर में फ्रैक्चर था। वह शूटिंग के दौरान लगातार पेन किलर लेते रहते थे, लेकिन कभी भी शिकायत नहीं करते थे। उन्हें कैमरा पसंद था और जब वह चालू हो जाता था तो काका बिल्कुल अलग ही इंसान बन जाते थे।”

अपने एक इंटरव्यू में आर बाल्की ने बताया था कि राजेश खन्ना उनके साथ फिल्म भी करना चाहते थे। इस बारे में निर्देशक ने कहा था, “राजेश खन्ना से मेरी मुलाकात सेट पर हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं तो आप मेरे लिए कुछ लिखते क्यों नहीं हो?”