बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने फिल्म ‘आखिरी खत’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट मूवीज में नजर आए। राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता था। साल 2012 में 18 जुलाई को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन को आज 9 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर पिता को याद करते हुए एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने राजेश खन्ना का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह ‘सुनो कहो, कहा सुना’ की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
राजेश खन्ना का यह वीडियो उनके इंटरव्यू से जुड़ा हुआ है। वीडियो में पत्रकार राजेश खन्ना से गाने की शूटिंग के बारे में पूछते हैं और उनके अनुभव के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। इसपर राजेश खन्ना ने उन्हें बताया, “मुझे यह पसंद है। यह पेड़ों के आसपास भागने से कहीं बेहतर है। यहां हमें चट्टानों के इर्द-गिर्द रहना है।”
बता दें कि राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा रोमांटिक स्टार माना जाता था। खासकर एक्ट्रेस मुमताज के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। ‘सुनो कहो’ शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना को एक शॉट को फाइनल करने के लिए कई टेक देने पड़े।
राजेश खन्ना से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे शूटिंग में कोई समस्या नहीं होती है। मुझे वैसे भी यह हिस्सा बहुत पसंद है और बार-बार दोहराना भी मुझे अच्छा लग रहा है।” राजेश खन्ना ने वीडियो में रोमांटिक सॉन्ग के बारे में बात करते हुए कहा, “एक बार जब आप सही बीट को पकड़ लेते हैं और उसपर काम करते हैं तो इस बात पर हमेशा ही प्रशंसा होती है।”
राजेश खन्ना के इस वीडियो को ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मेरे पास उनकी आंखें हैं, मेरे बेटे के पास उनकी मुस्कान है और दुनिया ने अपने दिल में उन्हें बसाया हुआ है। वह अभी भी जिंदा हैं।” बता दें कि राजेश खन्ना का निधन मुंबई में स्थित उनके घर पर हुआ था।
राजेश खन्ना के करीबी दोस्त भुपेश रसीन ने बताया था कि काका अपनी मौत को पहले ही भांप गए थे। एक्टर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि काका का 69वां जन्मदिन गोवा में मनाया गया था। लेकिन जब सब वहां से वापस आने लगे तो राजेश खन्ना को महसूस होने लगा था कि यह उनका आखिरी जन्मदिन है।