बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना ने फिल्म ‘आखिरी खत’ से डेब्यू करने के बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा था। उनकी फिल्मों और अंदाज के लोग इस कदर दीवाने थे कि उनका फेंका रुमाल भी लोग उठा लेते थे। राजेश खन्ना की लोकप्रियता को लेकर उन्हें हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता था। यूं तो राजेश खन्ना की लोकप्रियता और फैनफॉलोइंग के कई किस्से हैं, लेकिन उनमें से एक किस्सा यह भी है कि राजेश खन्ना को लेकर कुछ लड़कियों ने ऐसी छीना-झपटी की थी कि एक्टर के कपड़े ही फट गए थे।
राजेश खन्ना से जुड़ी इस बात का खुलासा जूनियर महमूद ने किया था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर महमूद ने राजेश खन्ना की लोकप्रियता का किस्सा साझा करते हुए कहा, “एक बार उनकी शूटिंग देखने कॉलेज से कुछ लड़कियां सेट पर आई हुई थीं।”
जूनियर महमूद ने इस बारे में आगे बताया, “जैसे ही काका जी सेट पर पहुंचे, उन लड़कियों ने उन्हें घेर लिया और उनको लेकर छीना झपटी होने लगी थी। हालत ऐसी हो गई थी काका के कपड़े तक फट गए थे।” इसके साथ ही जूनियर महमूद ने बताया कि उनके जैसी लोकप्रियता शायद ही किसी को हासिल हुई होगी।
राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए जूनियर महमूद ने कहा, “मैंने ‘दो रास्ते’, ‘कटी पतंग’ और ‘आन मिलो सजना’ सहित काकाजी के साथ करीब 10 से ज्यादा फिल्में कीं हैं। मैंने उनके सुपरस्टारडम का जो दौर देखा है, वैसी लोकप्रियता मुझे नहीं लगता कि किसी और को हासिल हुई होगी।”
राजेश खन्ना को लेकर एक किस्सा यह भी मशहूर है कि जिस भी शुक्रवार को उनकी फिल्में रिलीज हुआ करती थीं, उस दिन स्कूल या कॉलेज में केवल लड़के ही रहते थे। वहां एक भी लड़कियां मौजूद नहीं होती थीं। लेकिन एक्टर की जिंदगी में हर पल ऐसा नहीं था। एक वक्ट उनकी जिंदगी में ऐसा आया था जब उनकी फिल्में पिटना शुरू हो गई थीं।
फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के कारण राजेश खन्ना भगवान पर भी चिल्ला पड़े थे। इस बारे में एक्टर ने बताया कि बारिश हो रही थी, आसमान बिल्कुल काला हो रहा था और मैं छत पर अकेला ही मौजूद था। इस दौरान ही मैं चिल्ला पड़ा, ‘ऐ परवरदिगार, हम गरीबों का इतना सख्त इम्तिहान भी न ले कि हम तेरे वजूद से ही इंकार कर दें।’