बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना और एक्ट्रेस मुमताज काफी अच्छे दोस्त थे। कहा जाता है कि जब काका को मुमताज की शादी की खबर मिली तो वह नाराज हो गए थे। दोनों एक साथ फिल्म ‘प्रेम बंधन’, ‘अपना देश’, ‘सच्चा झूठा’, ‘दो रास्ते’ और ‘आप की कसम’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे। राजेश खन्ना के आखिरी वक्त में भी मुमताज अकसर उनसे मिलने जाया करती थीं। अपने एक इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि फिल्म ‘रोटी’ की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना को एक्ट्रेस को अपने कंधे पर उठाकर चलना पड़ा था, जिससे उनके कंधे पर लाल निशान भी पड़ गए थे।
मुमताज ने इस बात का जिक्र टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया था। मुमताज ने राजेश खन्ना को याद करते हुए कहा था, “शादी होने और इंडस्ट्री को छोड़ने तक मैंने और राजेश खन्ना ने साथ में कई फिल्में की थीं। शादी में जैसे सितारे मिलाये जाते हैं, हम दोनों की जोड़ी के सितारे मिलते थे।”
मुमताज ने राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “हमारी जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद भी किया जाता था। यूं तो उनका हर किसी से दोस्ताना व्यवहार नहीं था। वह बहुत गिने-चुने लोगों से ही बात करते थे और उन्हीं के साथ घूमा करते थे। लेकिन मेरे लिए वह हमेशा से ही दयालू थे। कई बार हम एक-दूसरे के साथ एक्टिंग टिप्स भी साझा किया करते थे।”
मुमताज ने राजेश खन्ना से जुड़े किस्से को साझा करते हुए कहा, “जब हम मनमोहन देसाई की ‘रोटी’ का क्लाइमेक्स शूट कर रहे थे तो उन्हें मुझे कंधे पर उठाकर बर्फ में चलना था। हर सुबह हम शूटिंग शुरू करते और वो मुझे कहते ‘ऐ मोटी, चल आजा।’ मैं भी तुरंत कूदकर उनके कंधे पर चढ़ जाती थी।”
मुमताज ने इस बारे में आगे बताया, “हमने ऐसा लगातार आठ दिनों तक किया और उन्हें मुझे कंधे पर आठ दिनों तक उठाना पड़ा। मैं उस वक्त पतली नहीं थी और आठ दिनों तक ऐसा करने के कारण उनके कंधे पर लाल-लाल निशान पड़ गए थे। ये देखकर हम साथ में काफी हंसा भी करते थे।”
मुमताज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना उनसे हमेशा यह कहते थे कि ‘शोले’ में बसंती की जगह उन्हें होना चाहिए था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ‘प्रेम कहानी’ से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए कहा था कि एक गाने की शूटिंग के दौरान एक्टर स्टेप ठीक से नहीं पकड़ पा रहे थे। ऐसे में जब भी उनका सीन आता तो उनका क्लोजअप ही लिया जाता था।