बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई थी। राजेश खन्ना ने फिल्म ‘आखिरी खत’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘अराधना’ से मिली। आज राजेश खन्ना की 79वीं जयंती है और इस खास मौके पर परिवारजनो व बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ फैंस भी उन्हें खूब याद कर रहे हैं। उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी उन्हें याद करते हुए एक फोटो साझा की है, जिसमें वह अपने पापा को किस करती नजर आ रही हैं।
राजेश खन्ना के साथ अपनी फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा, “वह हमेशा कहते थे कि मैं उन्हें अब तक का मिला सबसे खास तोहफा हूं, क्योंकि मैंने उनके जन्मदिन पर ही इस दुनिया में कदम रखा था। एक छोटा सा सितारा गैलेक्सी में मौजूद बड़े सितारे की ओर देख रहा है। यह हमारा दिन एक साथ है, अभी और हमेशा के लिए।”
बेटी को दी थी चार बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह: राजेश खन्ना अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना से बहुत प्यार करते थे और उन्हें ‘टीना बाबा’ कहकर पुकारते थे। पिता को याद करते हुए खुद एक्ट्रेस ने भी बताया था कि उन्हें उनके पापा से चार बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह मिली थी। ट्विंकल खन्ना ने इस बारे में कहा था, “पापा का कहना था कि हमेशा एक वक्त पर चार बॉयफ्रेंड बनाना। इससे तुम्हारा दिल कभी नहीं टूटेगा।”
राजेश खन्ना ने ही पिलाई थी बेटी को पहली बार शराब: एक्ट्रेस ने अपने एक आर्टिकल में पिता को याद करते हुए बताया था कि राजेश खन्ना ने ही पहली बार उन्हें शराब पिलाई थी। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा था, “वो ही एक इंसान थे, जिन्होंने मुझे शराब की पहली घूंट पिलाई थी।”
बेटी को दादाम अक्षय कुमार पर नजर रखने की देते थे सलाह: इन सबके अलावा राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल खन्ना को उनके पति और एक्टर अक्षय कुमार पर भी नजर रखने के लिए कहा था। एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने कहा था, “मैंने अपनी बेटी से भी कहा कि टीना बाबा, जरा अक्षय पर नजर रखा करो। बहुत ‘हेरा-फेरी’ वाला आदमी है ये।”