दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना को सिनेमा जगत में काका नाम से जाना जाता था। उनका निधन साल 2012 में हो गया था। राजेश खन्ना को उनके फैन्स बहुत प्यार करते थे और काका भी उन्हें बदले में उतना ही प्यार दिया करते थे। उनका आखिरी प्रोजेक्ट भी अपने फैंस के लिए एक ट्रिब्यूट था। उन्हें आखिरी बार हैवेल्स के विज्ञापन में देखा गया था। उस वक्त काका अस्पताल में भर्ती थे और कुछ दिन बाद ही वह एड शूट करने के लिए एयर एम्बुलेस से लोकेशन पर पहुंचे थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू में आर. बाल्की ने याद किया कि कैसे शूटिंग से कुछ दिन पहले काका अस्पताल में थे और एयर एम्बुलेंस में सेट पर पहुंचे थे। उस विज्ञापन को निर्देशक आर बाल्की ने ही शूट किया था। बाल्की ने बताया कि जब उन्होंने राजेश खन्ना को उस विज्ञापन के लिए कास्ट करने का सोचा था, तो हैवेल्स कंपनी की तरफ से उनकी पसंद के बारे में पूछा गया था। बाल्की ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी के इतने फैंस थे जितने उनके थे, और मुझे नहीं लगता कि किसी ने उनेके जितने फैंस खोए भी हैं।
रेडियो नशा के साथ बात करते हुए बाल्की ने बताया कि वह राजेश खन्ना से पहली बार उनके बंगले आशीर्वाद में मिल थे। बाल्की ने स्पष्ट किया कि विज्ञापन दरअसल काका के सुपरस्टारडम पर कटाक्ष था, और यह सुनकर अभिनेता ने कहा, “बाल्की, आपको लगता है कि अगर मुझमें हास्य की भावना नहीं होती तो मैं इतना बड़ा सुपरस्टार होता।”
निर्देशक ने बताया कि शूट से तीन दिन पहले राजेश खन्ना अस्पताल में भर्ती थी और बाल्की ने विज्ञापन के शूट की तारीख को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया था। लेकिन राजेश नहीं मानें और उन्होंने कहा, “बाल्की मैं आ रहा हूं।” निर्देशक ने कहा कि उन तीन दिनों में राजेश ने सुनिश्चित किया कि उनके पास एयर एम्बुलेंस हो। विज्ञापन को बैंगलुरु में शूट किया जाना था और काका एयरपोर्ट से सेट पर आए थे।
“वह कमरे में गए और उन्होंने कहा, ‘बाल्की मुझे रिहर्सल करनी है।’ मैं उनके कमरे में गया। वहां एक लड़का था जो हाथ में ड्रिप वाली बोतल पकड़े हुए था और दूसरे ने स्टैंड पकड़ा हुआ था। वह कमरे में डांस करने की कोशिश कर रहे थे। मेरी आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा,’कल सुबह मैं ठीक हो जाऊंगा’।”
शूट के दिन कुछ लोग थे जो काका को असिस्ट कर रहे थे लेकिन जब कैमरे के सामने आने का वक्त आया तो काका ने अपनी ड्रिप निकाली और कहा, “चलो, एक्शन।” बाल्की ने बताया कि राजेश खन्ना ने दो टेक लिए और तीसरे टेक में कहा, ‘क्षमा करें, मैं एक और टेक लेना चाहूंगा लेकिन ऐसा नहीं कर सकता।’ निर्देशक ने साझा किया कि विज्ञापन डेढ़ घंटे में शूट किया गया था, और जैसे ही शूट खत्म हुआ काका चले गए थे।
बाल्की ने ये भी बताया कि शायद राजेश खन्ना ने वो विज्ञापन देखा भी न हो, क्योंकि वह बहुत बीमार हो गए थे और कुछ समय बात ही चल बसे थे। “मुझे नहीं लगता उन्होंने विज्ञापन देख था जब वो पूरा हुआ था तो कुछ समय बाद ही उनका निधन हो गया था। मुझे नहीं पता था कि वह इतनी जल्दी जाने वाले हैं लेकिन वह आए और एन्जॉय किया। ये दिल छू लेने वाला अनुभव था।”