बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना ने सिनेमा में रहते हुए काफी बुलंदियों को छुआ है। उन्होंने अपनी एक्टिंग और अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता था। राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है। उनके अलावा बॉलीवुड एक्टर प्राण ने भी सिनेमा में रहते हुए अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी। विलेन की एक्टिंग प्राण इस तरह से करते थे कि लोग उनके नाम से भी डरने लगे थे। दोनों के जबरदस्त कलाकार होने के बाद भी फिल्म निर्माता व निर्देशक उन्हें साथ कास्ट करने से घबराते थे।

दरअसल, एक्टर प्राण जमाने के ऐसे कलाकार थे जिन्हें खलनायकी के लिए एक्टर से ज्यादा पैसे दिये जाते थे। उनका कहना था कि जो रॉब और बात खलनायकी में होती है वह नायकी में नहीं होती है। उन्हें लेकर यह भी कहा जाता है कि किसी जमाने में उन्हें अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस दी जाती थी।

प्राण के अलावा केवल बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना ही ऐसे कलाकार थे, जिन्हें उनसे ज्यादा फीस मिलती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने फिल्म ‘अराधना’ की सफलता के बाद हर फिल्म के लिए 20 लाख रुपए लेने शुरू कर दिए थे। फीस में इतनी बढ़ोत्तरी होने के बाद भी निर्माता और निर्देशक उन्हें फिल्म में कास्ट किया करते थे।

ऐसे में 60 और 70 के दशक में फिल्म निर्माता व निर्देशक दोनों को साथ में किसी भी फिल्म में कास्ट करने से कतराने लगे थे। उनका मानना था कि उन्हें साथ में कास्ट कर फिल्म बनाने से प्रोडक्शन की लागत काफी बढ़ जाती है और उनका बजट तक बढ़ जाता है।

इन सबके बाद भी प्राण और राजेश खन्ना ने एक साथ ‘बेवफाई’, ‘गुड्डी’, ‘हत्यारा’, ‘दुर्गा’ और ‘मर्यादा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। फिल्म ‘सौतन’ की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना निर्देशक सावन कुमार पर भड़क गए थे। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया था कि दोनों के बीच गाली-गलौज भी शुरू हो गई थी।

दोनों के बीच बात बढ़ती ही जा रही थी कि तभी वहां प्राण भागते हुए आ गए। उन्होंने किसी तरह से सावन कुमार को समझाया और राजेश खन्ना से उनका पैचअप कराया। यूं तो प्राण को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस मिलती थी, लेकिन बॉबी फिल्म की शूटिंग के दौरान राज कपूर की हालत देखते हुए उन्होंने फीस के तौर पर केवल एक रुपया ही लिया था।