दिग्गज अभिनेत्री मुमताज इन दिनों अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में मुमताज ने कहा कि वो कभी भी राजेश खन्ना के साथ रिलेशनशिप में नहीं थीं। हालांकि उन्होंने बताया कि वो ऐसा चाहती थीं। मुमताज ने कहा कि वो ‘मौका चूक गईं’, क्योंकि उस वक्त राजेश खन्ना उनकी दोस्त अंजू महेन्द्रू से प्यार करते थे।
मुमताज़ ने राजेश और अंजू की अधूरी प्रेम कहानी और डिम्पल कपाड़िया से अचानक शादी के फैसले को याद किया। उन्होंने कहा कि अंजू को इसका कोई अंदाज़ा नहीं था, लेकिन आज भी वो उन्हें बहुत मानती हैं। मुमताज़ ने कहा, “वो आज भी उनके बारे में बात करती हैं; उनके घर में राजेश की तस्वीरें हैं। उन्होंने हमेशा उनका बहुत सम्मान किया, और आज भी करती हैं।”
जब मुमताज़ से पूछा गया कि क्या वो कभी राजेश खन्ना को डेट कर रही थीं, तो उन्होंने कहा, “काश मैं उनके साथ होती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं कहूँगी कि मैंने मौका गंवा दिया। मैंने हजार बार इससे इनकार किया है, लेकिन लोग मानते नहीं। अब मैं सिर्फ यही कह सकती हूँ – काश…”
मधुबाला नहीं दे सकती थीं बच्चे को जन्म तो दिलीप कुमार ने तोड़ा रिश्ता, मुमताज का चौंकाने वाला खुलासा
मुमताज ने अंजू की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत अच्छी होस्ट थीं। मुमताज ने कहा, “अंजू बहुत अच्छी होस्ट थीं। जब मेरी शादी हुई, तो मैं अपने पति के साथ उनके घर जाती थी, और वो दोनों बहुत अच्छे से मेज़बानी करते थे। वो शराब पीते थे, काका (राजेश खन्ना) भी पीते थे… मुझे पता था कि अंजू और राजेश एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। मैं हैरान रह गई जब पता चला कि उन्होंने अंजू को छोड़कर डिम्पल से शादी कर ली। मुझे इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। आज भी मैं कहूँगी कि अगर काका अंजू के साथ रहते, तो शायद आज ज़िंदा होते। अंजू ने उनका फूल की तरह ख्याल रखा। जब वो बीमार थे, तब भी अंजू हमेशा उनके बंगले में रहती थीं। वो उनकी दवाई, खाना, सबका ध्यान रखती थीं। वो बहुत शानदार इंसान हैं। लेकिन किस्मत से कोई नहीं बच सकता।”
मुमताज़ ने कहा कि वो और अंजू आज भी दोस्त हैं। मुमताज ने बताया कि जब अंजू को पता चला कि राजेश ने डिम्पल से शादी कर ली है तो उनका क्या रिएक्शन था।
मुमताज़ ने कहा, “मैंने अंजू से पूछा, और उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ पता नहीं था। मैं एक पार्टी में थी, और अगले दिन मुझे पता चला कि उसने शादी कर ली है।’ अंजू बहुत स्वाभिमानी महिला हैं, आज भी खुश हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ा कि उनका बॉयफ्रेंड इतने सालों बाद उन्हें छोड़कर चला गया। उन्होंने उस पर रोना-धोना नहीं किया। हाँ, उन्हें ठेस ज़रूर पहुँची होगी, लेकिन वो बुरी तरह टूटी नहीं थीं।”
1973 में ‘स्टारडस्ट’ को दिए इंटरव्यू में अंजू ने बताया था कि राजेश खन्ना का करियर ग्राफ गिर रहा था और इससे उनके रिश्ते पर भी असर पड़ रहा था। उन्होंने कहा था, “राजेश खन्ना के साथ रहना मुश्किल होता जा रहा था। जैसे-जैसे उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं, वो मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। वो बहुत मूडी, चिड़चिड़े और गुस्सैल हो गए थे। वो हर वक्त तनाव में रहते थे, जिससे मैं भी परेशान हो जाती थी। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि स्टारडम में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन वो चाहते थे कि मैं पूरा ध्यान सिर्फ उन पर दूं, उन्हें मनाऊँ, लेकिन ये मुझसे नहीं हो पा रहा था।”
कहा जाता है कि राजेश खन्ना ने जब डिम्पल से शादी करने गए, तो अपनी बारात अंजू के घर के सामने से ले गए। लेकिन 1980 के दशक के अंत में, जब वो डिम्पल से अलग हो गए, तो अंजू फिर उनकी ज़िंदगी में लौटीं और पहले की तरह उनका ख्याल रखने लगीं।
SCREEN को दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा था, “करीब 17 साल बाद जब हमने पहली बार बात की, तो हम दोनों थोड़ा अजीब महसूस कर रहे थे। मैंने उन्हें ‘जतिन’ नहीं कहा जैसे पहले कहती थी, और उन्होंने भी मुझे ‘निक्की’ नहीं कहा। मैं उन्हें ‘काका’ भी नहीं कह सकी, वो बहुत फ़िल्मी हो जाता।”