सीरियल ऐ रिश्ता क्या कहलाता है फेम चारू असोपा बीते काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही राजीव सेन ने चारू असोपा पर झूठ बोलने और धोखा देने के आरोप लगाए थे। दोनों की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि बात तलाक तक पहुंच गई थी। लेकिन अब एक बार फिर राजीव और चारू के रिश्ते ठीक होते हुए नजर आ रहे हैं। जहां राजीव सेन ने बीते दिन एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, वहीं एक्ट्रेस ने अपने नाम के आगे पति का सरनेम वापिस लगा लिया है।

चारू असोपा ने बदला अपना लास्ट नेम

एक्ट्रसे चारू असोपा ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे एक बार फिर अपने पति का सरनेम ‘सेन’ जोड़ लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल कर चारू असोपा सेन कर लिया है। चारु ने ‘ईटाइम्स’ संग बातचीत में खुलासा किया है कि उन्होंने कभी भी सेन सरनेम हटाया ही नहीं। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने सेन को कभी नहीं हटाया था,इसलिए इसे वापस जोड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इतना सब कुछ हो रहा होता है तो सरनेम जोड़ना और ड्रॉप करना किसी के दिमाग में नहीं आता।

राजीव सेन ने पैचअप पर तोड़ी चुप्पी

दरअसल हाल ही में राजीव सेन ने पत्नी चारू के साथ हाल ही में एक तस्वीर शेयर की थी। इसे देखकर उनके फैन हैरान रह गए थे। इसके बाद राजीव से ईटाइम्स ने खास बातचीत में उनके रिश्ते के बारे में पूछा तो एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि जहां तक मेरे लेटेस्ट पोस्ट की बात है तो पिक्चर सबकुछ बयां कर देती है। बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में सिंदूर फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी। वहीं, राजीव भी पत्नी चारू की तारीफ करते नजर आए। राजीव ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें पत्नी की तारीफ करते नजर आए थे। राजीव अपने बेटी और पत्नी के साथ अक्सर फोटो शेयर करते रहते हैं।

2019 में हुई थी शादी

बात दें कि राजीव सेन और चारू असोपा ने साल 2019 में शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी है। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अपने झगड़ों की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। बीते दिनों राजीव सेन ने चारू पर अपनी शादी छुपाने का आरोप लगाया था।

चारू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राजीव को कई सारे ट्रस्ट इशू हैं और अब मैं इसे और सहन नहीं कर सकती। मैंने उन्हें एक साधारण नोटिस भेजा जिसमें अलग होने के लिए कहा गया है, क्योंकि हमारे रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा है। मैं अलग होना चाहती हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी एक जहरीले और अपमानजनक माहौल में बड़ी हो।