Rajeev Sen-Charu Asopa celebrating ganesh mahotsav together: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई-भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) एक बार फिर से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गए हैं। गणेश उत्सव के मौके पर एक्स कपल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें साथ में पोज देते हुए देखा जा सकता है। इसमें एक्स कपल के साथ उनकी बेटी भी नजर आ रही है, जिसके बाद इनके बीच फिर से नजदीकियां बढ़ने की खबर सामने आ रही है। इसी साल जून, 2023 को इन्हें कोर्ट से तलाक मिला था।

गणेश उत्सव के मौके पर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी और एक्स हसबैंड से साथ फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में एक्स कपल को एक ही फ्रेम में अपनी बेटी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। फोटो में एक्स कपल के बीच भी शानदार कैमिस्ट्री और बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है। आपको बता दें कि गणेश उत्सव के बीच चारू ने बेटी के लिए एक्स हसबैंड के साथ डॉटर्स डे के मौके पर तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लाडली पर खूब प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ‘हैप्पी डॉटर्स डे हमारी लिटिल प्रिंसेस। मम्मा-पापा आपको बहुत-बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।’ इस पोस्ट को शेयर करने के बाद एक्स कपल ट्रोल्स के निशाने पर आ गया। लोग इस पर खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

चारू असोपा और राजीव की फोटो पर अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘बहुत-बहुत ज्यादा प्यार होता बच्चे से तो तलात नहीं लेते आप लोग।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये फिर से एक हो गए।’ इसके साथ ही फैंस ने एक्स कपल को फिर से एक हो जाने की सलाह दी और कुछ ने तो भगवान से दुआ भी मांगी। इसी कड़ी में एक फैन ने लिखा, ‘वापस शादी कर लो आप।’ दूसरे ने लिखा, ‘आप तीनों हमेशा ऐसे ही साथ रहो।’ तीसरे ने लिखा, ‘उम्मीद है आप दोनों एक दिन फिर से एक हो जाओगे।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

शादी के बाद ही शुरू हुई थी अनबन

अब अगर चारू असोपा और राजीव सेन की जोड़ी की बात की जाए तो दोनों ने 16 जून, 2019 को गोवा में शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ समय के बाद ही इनके रिश्ते में अनबन शुरू हो गई थी। अनबन की वजह से ही कपल ने अपनी पहली सालगिरह तक साथ में नहीं मनाई थी। हालांकि, बाद में इनके बीच सबकुछ ठीक होने लगा था। वो फिर से साथ रहने लगे थे। दोनों अपनी शादी को कई मौके दिए थे। इस बीच इनके घर में बेटी ने जन्म लिया। लेकिन फिर भी रिश्ता नहीं सुधरा है। कपल ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं चारू ने एक्टर पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे। इसके बाद दोनों ने 2022 में अलग होने के लिए कानूनी रिश्ता अपनाया और जून 2023 में उन्हें कोर्ट से तलाक मिल गया।