रजत दलाल और दिग्विजय राठी एक साथ ‘बिग बॉस 18’ में दिखाई दिए थे। एक तरफ रजत जहां कंटेस्टेंट बनकर शो में पहुंचे थे। वहीं, दिग्विजय ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। दोनों के बीच रियलिटी शो के अंदर कई बार दोस्ती, तो कई बार तकरार देखने को मिली थी। अब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कैमरा के सामने ही झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां तक कि शो के सेकंड रनर अप ने तो दूसरे कंटेस्टेंट को धमकी तक दे दी है। ये वीडियो देखने के बाद कुछ फैंस टेंशन में आ गए हैं, तो कुछ ने इस पीआर स्टंट बता दिया है। हालांकि, दोनों के बीच ऐसा क्यों हुआ चलिए जानते हैं।

TV Adda: ‘मैं हिन्दू हूं और रहूंगी’, सना खान ने संभावना सेठ को किया था बुर्का पहनने के लिए मजबूर? अब एक्ट्रेस ने दिया जवाब

रजत दलाल ने दी दिग्विजय को धमकी

पल्लव पालीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रजत और दिग्विजय का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘बिग बॉस 18’ के रनर अप वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को कैमरा के सामने लेकर आते हैं और कहते हैं कि भाई ने बोला था मैं एक क्रिमिनल हूं, मेरे घरवालों को शर्म आती है मेरे साथ रहने में और मैं पुलिस से भागा हुआ हूं और मैं गुजरात में था।

रजत की इस बात पर रिएक्ट करते हुए दिग्विजय ने कहा, ‘मैंने कब बोला कि तू क्रिमिनल है।’ ये सुनने के बाद रजत अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं कि मेरे भाई यहां से थप्पड़ मारता हुआ रोड तक लेकर जाऊंगा। ECL जाएगा तेल लेने। इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई, लेकिन तभी उनके दोस्त आकर उन्हें साइड करते हैं और ये मसला रोकने की कोशिश करते हैं। फिर भी रजत शांत नहीं होते और दिग्विजय को मारने की धमकी देते हैं।

लड़ाई के बाद रजत ने कही ये बात

इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे पीआर स्टंट बताया। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ने फिर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिग्विजय ने कहा कि भाई तुमने कई तरह के वीडियो देखे होंगे। सब चीजें खत्म हो गई हैं। चार बातें इसने बोली हैं और चार बातें मैंने बोली है। हर चीजें साइड हो गई हैं। तुम भी चिल करो।

फिर रजत दलाल अपना साइड रखते हुए कहते हैं कि दोस्तों दरअसल मैंने प्री पी रखी थी तो मेरे से प्री पीने के बाद थोड़ा हो जाता है, लेकिन कोई नहीं, वो कुछ शब्द थे जो मेरे को बुरे लगे थे। मेरे कुछ शब्द इसको बुरे लगे थे। खैर भाईचारे में निपटा लो। अच्छी चीज रहती है।

‘गरिमा बनाए रखी’, मिस वर्ल्ड के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कर दिया था बिकिनी पहनने से मना, मां ने किया खुलासा