Rajasthani Geet: इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी, हरियाणवी, पंजाबी और अलग अलग रीजन के गाने खूब देखे और सुने जा रहे हैं। इस बार एक धमाकेदार राजस्थानी गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर गाना इतना पॉपुलर हो गया है कि इसे अब तक 260 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने का अपना ही अलग मूड है। इस गाने में डांसर भी अपनेजबरदस्त डांस के लिए काफी फेमस हो रही है। लाल रंग के घागरे और चोली में लड़की बहुत ही बोल्ड औऱ गजब अंदाज में ठुमके लगाती दिखती हैं। पर खास बात ये है कि ये गाना एक भक्ति गीत है जिसे थोड़ा और शाइनी टच दिया गया है। इस गाने को गूगल पर लोग खूब सर्च कर रहे हैं।
इस गाने का नाम है – ‘लै फोटू लै’। लड़की का डांस इस गाने की मेन लाइन पर और भी शानदार हो जाता है। इस गाने को अपनी आवाज दी है नीलू रंगीली ने। गाने में डांस कर रही लड़की गौरी नगौरी हैं और गौरी के साथ डांस में उनका साथ दे रहे हैं कुमार गौरव।
गाने में गौरी के डांस से लेकर पहनावे तक सब कुछ पसंद किया जा रहा है। एनर्जी से भरी गौरी गाने में कमाल के ठुमके लगाती दिख रही हैं। इस गाने को शादी पार्टियों में भी काफी बजाया जाता है।
गाने को देखकर लोग कमेंट में इस राजस्थानी गाने की काफी तारीफें कर रहे हैं। किसी ने कहा- गौरी क्या डांस कर रही हो, मजा आ गया। तो किसी ने कहा- राजस्थान का जबरदस्त गाना है भाई मजा आ गया।
एक यूजर ने कहा- मैं यूएस से हूं इस गाने को देख रहा हूं, मुझे ये आउटफिट बहुत सुन्दर लग रहा है। लवली। तो किसी ने कहा- गौरी क्या खाती हो, इतनी एनर्जी कहां से लाती हो।