राजन शाही टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई फेमस शो का निर्माण किया है, जिन्हें दर्शकों से भी खूब प्यार मिला है। इस समय उनके दो शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘अनुपमा’ टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और टीआरपी लिस्ट में भी उनके ये दोनों शो टॉप 5 में अपनी जगह बना ही लेते हैं।
हालांकि, अब लोगों को लीप के बाद ‘अनुपमा’ की कहानी कुछ ज्यादा पसंद नहीं आ रही है और इसकी वजह भी सामने आ गई है। दरअसल, राजन शाही ने रूपाली गांगुली के शो की कहानी अपने ही शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से कॉपी कर ली है, जिसे लोगों ने पकड़ लिया है।
एक जैसा था दोनों शो का ये सीन
हाल ही में आपने देखा कि अनु अपनी बेटी आध्या को ढूंढने के लिए द्वारका जाती हैं और वहां वह घाट की जमीन पर उसकी बचपन फोटो बनाती हैं और पूजा-पाठ करती हैं। इस दौरान उनके साथ प्रेम भी मौजूद होता है। फिर आध्या उस फोटो को देखकर चौंक जाती है और भागते हुए घाट पर आती हैं, जिसके बाद अनुपमा उसे गले लगा लेती हैं।
ऐसे में अगर आप राजन शाही के शो के फैन हैं और आपने ‘अनुपमा’ के साथ-साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी देखा है, तो समझ गए होंगे कि रूपाली गांगुली का ये सीन हूबहू हिना खान के शो से कॉपी किया गया है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जब नायरा घर छोड़ कर चली गई थी, फिर अक्षरा भी उसे ढूंढने जाती है।
उस दौरान अक्षरा के साथ कार्तिक मौजूद होता है और वहां भी यही कहानी देखने को मिली थी कि अक्षरा अपनी बेटी के लिए पूजा-पाठ करती है। नायरा की फोटो जमीन पर बनी होती है और वो भी अपनी तस्वीर देखकर भागते हुए घाट पर आती है, जहां अक्षरा अपनी बेटी से मिलती हैं।

फैंस हुए मेकर्स से नाराज
ऐसे में अब दोनों ही शो के फैंस मेकर्स से नाराज हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इतना भी कॉपी करने की जरूरत नहीं थी। दूसरे ने लिखा कि ये अनुपमा क्या कहलाता है। तीसरे ने लिखा कि अक्षरा-नायरा की जोड़ी को कोई नहीं हरा सकता। बता दें कि इनमें एक शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 15 सालों से छोटे पर्दे पर आ रहा है और ‘अनुपमा’ पिछले 4 सालों से टीवी पर राज कर रहा है।