बॉलीवुड मूवी ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज में आ रही रुकावटों के लिए शनिवार (22 अक्टूबर) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चीफ राज ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस और प्रोड्यूसर करण जौहर के बीच बातचीत हुई। मीटिंग के बाद तय हुआ कि MNS फिल्म की रिलीज के होने में परेशानी पैदा नहीं करेगी। हालांकि, इसके लिए हर उस प्रोड्यूसर को 5 करोड़ रुपए आर्मी वेलफेयर फंड में डालने होंगे जिन्हेंने पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्म में लिया है। मीटिंग के बाद राज ठाकरे ने कहा, ‘सभी प्रोड्यूसर जिन्होंने अपनी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को लिया है उन्हें आर्मी वेलफेयर फंड में 5 करोड़ रुपए देने होंगे। प्रोड्यूसर्स को लिखित में देना होगा कि वह आगे से किसी पाकिस्तानी कलाकार को साइन नहीं करेंगे।’
ऐ दिल है मुश्किल में फवाद खान के रोल के चलते एमएनएस ने धमकी दी थी कि वो इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। बता दें कि यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होनी है। सीएम आवास पर हुई मीटिंग में फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश भट्ट भी मौजूद थे। सीएम से मुलाकात कर बाहर आए मुकेश ने बताया, ‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने फैसला लिया है कि वो आगे से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।’ इस बातचीत के दौरान भट्ट ने बताया कि करण जौहर ने कहा कि वह इस फिल्म के शुरू होने से पहले शहीद जवानों के लिए एक मैसेज चलाएंगे। इस मुलाकात के बाद फिल्म की मुश्किल आसान होती दिखी क्योंकि मुलाकात के बाद एमएनएस ने कहा कि वह फिल्म का विरोध नहीं करेंगे। मीडिया से बात करते हुए मुकेश ने बताया, हमने गृह मंत्री से मिलने का फैसला डर और कानून व्यवस्था की वजह से लिया था। क्योंकि मुंबई में हालात काबू से बाहर जा रहे थे। हमने उनसे रिक्वेस्ट की कि हमें राज्य के सीएम के साथ हमें आश्वासन दें कि 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हमारी फिल्म को किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया, गृह मंत्री ने हमे आश्वासन दिया के वो सभी राज्यों की सीएम से बात करेंगे कि फिल्म के रिलीज के दौरान इसे दिखाने वाले थिएटर्स पर कानून व्यवस्था बनी रहे।
Read Also: आसान हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुश्किल, MNS ने कहा: नहीं करेंगे फिल्म का विरोध
Every producer who has cast Pak artists will give Rs5 crore to Army relief fund:Raj Thackeray after his meeting with CM Fadnavis & producers pic.twitter.com/Bz7ggflKCx
— ANI (@ANI) October 22, 2016
Producers will have to give in writing that they will not take Pakistani actors in their films: Raj Thackeray pic.twitter.com/0D8h4HH1eh
— ANI (@ANI) October 22, 2016