बिगबॉस की कंटेस्टेंट और एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सांवत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी का है। वीडियो में राखी सावंत राज को गले लगाते हुए कहती नजर आ रही हैं कि वो हमेशा उनके भाई रहेंगे। इसके बाद राज कुंद्रा ने बॉलीवुड की बात करते हुए राखी सांवत को सबसे सच्ची इंसान बताया। राज ने कहा, ”बॉलीवुड में राखी ही एक सच्ची इंसान हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं। वो हमेशा सच के साथ खड़ी रही हैं।”
बता दें कि पिछले साल राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंस गए थे। उस वक्त भी राखी सावंत उनके सपोर्ट में आगे आई थीं। राखी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि राज उन पर लगे आरोपों के लिए दोषी हैं।
उन्होंने कहा था, ”दोस्तों क्या आपको नहीं लगता कि शिल्पा जी ने बॉलीवुड में इतना हार्ड वर्क किया है। कोई उनका नाम खराब करने की कोशिश कर रहा है।”
आगें राखी ने कहा था, ”मैं मान ही नहीं सकती कि राज कुंद्रा जी ने ऐसा कुछ किया होगा। वो एक इज्जतदार इंसान हैं और हमारी शिल्पा शेट्टी जी के पति हैं। हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए। वो एक बिजनेसमेन हैं। कोई उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है और हमारी शिल्पा शेट्टी जी का नाम खराब करने की कोशिश कर रहा है।
आपको बता दें कि पिछले साल राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी में लिप्त होने के आरोप में जेल में थे। दो महीने जेल में रहने के बाद सिंतबर में उन्हें बेल पर रिहा किया गया। जिसके बाद उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था, ”उनकी चुप्पी को कमजोरी नहीं समझा जाए।” इस वक्त खबर ये भी आने लगी थी कि शिल्पा उनसे अलग हो चुकी हैं। हालांकि ये महज एक अफवाह निकली। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आते हैं। हाल ही में राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम अपने 5 फ्लैट ट्रांसफर किए हैं। जिनकी कीमत करीब 38.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।