फिल्ममेकर राज कौशल के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है। पत्नी मंदिरा भी इस वक्त गहरे सदमे में हैं। वहीं टीवी के तमाम कलाकार और पर्सनालिटीज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे्य राज कौशल के बहुत अच्छे दोस्त थे। राज के निधन की खबर से वह भी काफी दुखी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ वक्त पहले ही उनकी मुलाकात राज से हुई थी। दोनों ने साथ में शूट किया। साथ ही सेल्फी भी खींची थी।
वही सेल्फी सुधांशु ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें राज कौशल उनके साथ नजर आ रहे हैं। सुधांशु पांडेय ने राज के साथ जो तस्वीर शेयर की है उसी के साथ ही बहुत इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। अपनी पोस्ट में सुधांशु राज को याद करते हुए कहते हैं- ‘मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये हमारी आखिरी सेल्फी होने वाली है। मेरे भाई मुझे तुम्हें गले लगाना था। ऐसे कैसे चला गया तू, अभी तो शुरुआत हुई थी जिंदगी की।’
ईटाइम्स के मुताबिक- सुधांशु ने बताया कि 24 साल से राज और वे एक दूसरे को जानते थे। उन्होंने बताया कि राज से उनकी पहली मुलाकात एक ऐड फिल्म की शूटिंग पर हुई थी। सुधांशु उस ऐड फिल्म में एक्ट कर रहे थे। उस ऐड को राज ही डायरेक्ट कर रहे थे। तभी दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी। सुधांशु ने बताया कि राज उनके लिए बड़े भाई जैसे थे।
View this post on Instagram
सुधांशु ने आगे कहा- ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि राज अब हमारे साथ नहीं है। मैं बयां नहीं कर पा रहा हूं कि शब्दों में अपना दर्द कैसे बताऊं! इंडस्ट्री के लिए ये एक बहुत बड़ा नुकसान है। ये जो भी हो गया वह ही सच है। हमने साथ इतना अच्छा वक्त बिताया है वह अब बस यादों में है।’
उन्होंने आगे बताया- ‘मुझे अच्छे से याद है जब हमारी आखिरी मुलाकात हुई थी हम शूट पर मिले थे, वो वक्त बहुत अच्छा था, हमने खूब मस्ती और काम किया था। मुझे उस वक्त जरा भी अहसास नहीं था कि वह हमारी आखिरी मुलाकात होने वाली है।’
बताते चलें, राज का आज सुबह (30 जून 2021) हार्ट अटैक के कारण 4:30 बजे निधन हो गया। वह अपने घर पर ही थे, परिवार वाले कुछ मेडिकल मदद ले पाते, इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।