बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज कपूर ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। राज कपूर को भारतीय सिनेमा का ‘शो मैन’ भी कहा जाता था। उनकी फिल्में न केवल भारत में मशहूर थीं, बल्कि रूस, चीन और इटली जैसी जगहों पर भी राज कपूर की फैनफॉलोइंग काफी ज्यादा थी। राज कपूर का स्टाइल थोड़ा अलग हटकर था। एक बार उन्हें इवेंट में लोगों ने गाना गाने के लिए कहा। लेकिन वह वहां पर ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ गाने लगे थे।
राज कपूर से जुड़ी इस बात का खुलासा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक इवेंट के दौरान किया था। अमिताभ बच्चन ने राज कपूर से जुड़े मजेदार किस्सों को साझा करते हुए बताया था कि एक बार वे दोनों ताशकंत के एक इवेंट में गए थे। वहां पर एक ऑर्गनाइजर ने राज कपूर से गाना गाने के लिए कहा। ऐसे में उन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा…’ गाना शुरू कर दिया था।
राज कपूर के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “कोई भी उनके प्यार को मैच नहीं कर सकता, उनके जिंदगी जीने के तरीके को मैच नहीं कर सकता, जो कि उनके काम में झलकता है।” अमिताभ बच्चन ने राज कपूर की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, “दुनिया के किसी भी हिस्से में चले जाओ, आपकी खुद की भारतीय पहचान भी राज कपूर के नाम से होगी।”
शैंपेन की बोतल लेकर आईसीयू में अमिताभ से मिलने पहुंचे थे राज कपूर: बिग बी ने इवेंट के दौरान यह भी बताया था कि जिस वक्त वह ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे, उस वक्त राज कपूर उनसे मिलने पहुंचे। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने अपने साथ शैंपेन की बोतल भी ली हुई थी। राज कपूर का कहना था, “इस बोतल के साथ हमें प्यार के जहाज को फिर से शुरू करना चाहिए।”
जब अमिताभ बच्चन को राज कपूर ने कहा इंडस्ट्री का सबसे लंबा आदमी: राज कपूर के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने इंडिया टुडे के इवेंट में बताया था कि वह एक बार शोमैन के स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे। वहां पर कोई सेलेब्रिटी राज साहब से मिलने पहुंचा था। उस वक्त उन्होंने अमिताभ बच्चन की पहचान उस सेलिब्रिटी से इंडस्ट्री के सबसे लंबे व्यक्ति के रूप में कराई थी।