बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार और राज कपूर ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। जहां दिलीप कुमार को ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से जाना जाता था तो वहीं राज कपूर को ‘शो मैन’ कहा जाता था। राज कपूर ने एक्टिंग के साथ-साथ कई फिल्मों को बनाया भी था। अपनी एक फिल्म में तो वह दिलीप कुमार को भी कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ‘ट्रेजेडी किंग’ ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था। इतना ही नहीं, वह उनके साथ काम करने से भी कतराते थे।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दिलीप कुमार ने अपने करियर के दौरान राज कपूर के साथ सन 1949 में फिल्म ‘अंदाज’ में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नरगिस दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। यूं तो दिलीप कुमार ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की, साथ ही उनके किरदार को खूब पसंद भी किया गया था। लेकिन दिलीप कुमार के मुकाबले राज कपूर और नरगिस उस वक्त ज्यादा लोकप्रिय थे।
ऐसे में राज कपूर और नरगिस को जितनी सराहना मिली, उस प्रकार की सराहना दिलीप कुमार को नहीं मिल पाई। इतना ही नहीं, फिल्म के निर्देशक भी अकसर राज कपूर को ही प्राथमिकता देते थे। अपने साथ हुए इस व्यवहार के कारण दिलीप कुमार खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे थे और उन्होंने राज कपूर से दूर रहने की कसम तक खा ली थी। हालांकि किसी समारोह पर वे एक-दूसरे के साथ ही नजर आते थे।
कुछ सालों बाद राज कपूर ने फिल्म ‘संगम’ बनाने का फैसला किया, जिसे लॉन्च करने के बाद वह सीधा दिलीप कुमार के पास गए थे। उस वक्त फिल्म का नाम घरोंदा रखा गया था। इस फिल्म में भी वह खुद को, दिलीप कुमार और नरगिस को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन ‘ट्रेजेडी किंग’ ने इसमें काम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उनकी जगह राजेंद्र कुमार को कास्ट किया गया।
बता दें कि दिलीप कुमार और राज कपूर को लेकर यह भी कहा जाने लगा था कि दोनों के बीच दरार आ गई है। हालांकि आई डीवा को दिए इंटरव्यू में दिलीप कुमार ने इस बात से साफ इंकार किया था। उन्होंने कहा था, “मैंने कई बार बताया है कि राज और मैं बिल्कुल भाई जैसे थे। हमारा परिवार तब से ही साथ था, जब हम पेशावर में स्कूल जाते थे।”