बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज कपूर और नरगिस की जोड़ी को सिनेमा की हिट जोड़ी माना जाता था। राज कपूर और नरगिस ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था, दोनों की केमिस्ट्री भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती थी। फिल्मों में साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। हालांकि राज कपूर पहले से ही शादी-शुदा थे और वह अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। राज कपूर ने नरगिस को मिला प्रोड्यूसर का लव लेटर तक संभालकर रखा था। जहां एक तरफ खुद एक्ट्रेस ने उसे फाड़कर उसके टुकड़े कर दिये थे तो वहीं राज कपूर ने उसे जोड़कर, फ्रेम करवाकर अपनी अलमारी में संभालकर रखा था।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का जिक्र फिल्म इतिहासकार सुरेश कोहली ने किया था। सुरेश कोहली ने बताया था कि नरगिस को लेकर राज कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘वह मेरे बारे में आखिर जानती ही क्या है? लोग कहते हैं कि मैंने नरगिस का साथ नहीं दिया, असल में उसने मुझे धोखा दिया है।’

सुरेश कोहली ने बताया था कि इसी दौरान राज कपूर ने अपनी अलमारी में रखे फ्रेम किए हुए एक पत्र को निकाला और इस बारे में कहा, “एक बार हम दोनों पार्टी में जा रहे थे। उसके हाथ में एक कागज था। मैंने सवाल किया कि यह क्या है? उसने कहा कि कुछ नहीं कुछ नहीं।”

सुरेश कोहली के मुताबिक राज कपूर ने इस बारे में आगे बताया, “नरगिस ने वो लेटर फाड़ दिया था। जब हम कार के पास पहुंचे तो मुझे याद आया कि मैं अपना रुमाल भूल आया हूं। ऐसे में मैं उसे वापस लेने के लिए गया, लेकिन तब तक नौकरानी ने उन टुकड़ों को वेस्ट पेपर बास्केट में डाल दिया था।”

राज कपूर ने बताया कि कूड़ेदान से निकालकर उन्होंने टुकड़ों को अलमारी में रखा और अगले दिन जोड़ने की कोशिश की। कई मशक्कतों के बाद कुछ टुकड़े जुड़े, जिससे पता चला कि प्रोड्यूसर ने नरगिस को शादी का प्रस्ताव दिया था। राज कपूर ने आगे बताया था कि उस पूरे लेटर को उन्होंने फ्रेम करवाकर अपने पास रख लिया और इस घटना का इस्तेमाल फिल्म ‘संगम’ में किया।

बता दें कि इसी प्रकार राज कपूर ने नरगिस से अपनी पहली मुलाकात को भी फिल्म ‘बॉबी’ में हुबहू उतारा था। राज कपूर को लेकर उनकी पत्नी ने बताया था कि नरगिस से ब्रेकअप के बाद वह बुरी तरह से टूट गए थे और बाथटब में लेटकर रोया करते थे।