भारत की कुल 3400 और अन्य देशों में 369 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड’ गुरुवार तक कुल 63 करोड़ 5 लाख रुपए का कलेक्शन कर पाने में कामयाब रही है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला अहम भूमिका में हैं। इलियाना जहां फिल्म में अजय देवगन संग लीडिंग लेडी का किरदार निभा रही हैं वहीं सौरभ शुक्ला फिल्म में विलेन के किरदार में हैं। अजय देवगन ने फिल्म में एक इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है और इलियाना अजय की पत्नी की भूमिका में हैं। चलिए अब आपको फिल्म के आंकड़े विस्तार से बताते हैं।
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म रेड ने पहले दिन में 10 करोड़ 4 लाख रुपए का बिजनेस किया। दूसरे दिन फिल्म ने 13 करोड़ 86 लाख रुपए का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म ने अपना अब तक का सबसे ज्यादा (17 करोड़ 11 लाख रुपए) बिजनेस किया। सोमवार को फिल्म के बिजनेस में गिरावट आई लेकिन बावजूद इसके इसने 6 करोड़ 26 लाख रुपए का बिजनेस किया। मंगलवार को फिल्म ने 5 करोड़ 76 की कमाई की और बुधवार को इसने 5 करोड़ 36 लाख रुपए की कमाई की। गुरुवार को कुल 4 करोड़ 66 लाख रुपए की कमाई की। अपने दूसरे हफ्ते के शुरुआत में यानी फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार में 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 66.60 करोड़ रुपए हो गया है।
#Raid faces a decline at the start of Week 2, but is DECENT nonetheless… Should witness an upward trend on Sat and Sun… [Week 2] Fri 3.55 cr. Total: ₹ 66.60 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2018
बात करें यदि फिल्म की कहानी की तो यह साल 1981 की एक वास्तविक घटना पर आधारित हैं। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म में इनकम टैक्स अधिकारी शरद प्रसाद पांडे से प्रेरित है। शरद ने साल 1981 में एक व्यापारी इंद्र सिंह के घर छापा मारा था और कुल 1 करोड़ 60 लाख रुपए का कैश और सोना जब्त किया था। उस वक्त में यह कीमत बहुत ज्यादा होती थी और इस रकम को गिनने में 45 लोग लगातार 18 घंटे तक काम करते रहे थे।
PHOTOS: बेबाक होने के साथ-साथ बेहद बोल्ड भी हैं कंगना रनौत
