बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘RAID’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा सौरभ शुक्ला और इलियाना डी’क्रूज भी हैं। फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। इसके चलते फिल्म ने करीब 66 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है। पहले हफ्ते के शुक्रवार क फिल्म ने 10.04 रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 13.8 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 17.11 करोड़ की कमाई की। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 6.26 करोड़ रुपए रहा। मंगलवार को फिल्म ने कमाए 5.76 करोड़ रुपए। बुधवार को फिल्म ने कमाए 5.36 करोड़ रुपए और गुरुवार को फिल्म ने कमाए 4.66 करोड़ रुपए।
नए हफ्ते के पहले दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 3.55 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने 5.71 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन हो गया है-72.31 करोड़ रुपए। ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के ये आंकड़े अपने ट्विटर हेंडल से शेयर किए हैं। साथ ही फिल्म की तारीफ करते हुए तरण ने लिखा, ‘RAID ने दूसरे हफ्ते ठीक-ठाक कमाई की है।’ बता दें, देश भर में इस फिल्म को 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। वहीं अन्य देशों में RAID को 369 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।
#Raid is back in form on second Sat… Expected to cross ₹ 75 cr mark tonight [end of Weekend 2]… [Week 2] Fri 3.55 cr, Sat 5.71 cr. Total: ₹ 72.31 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2018
बता दें, अजय देवगन स्टारर फिल्म RAID 16 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन मेन रोल में हैं। अजय फिल्म में एक इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में हैं। फिल्म में इलियाना अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इलियाना फिल्म में एक घरेलू महिला बनी नजर आ रही हैं। अजय को फिल्म में चुनौती देने के लिए निगेटेव रोल में सौरभ शुक्ला हैं। फिल्म में सौरभ शुक्ला की अदाकारी की काफी तारीफें की जा रही हैं।
#Raid faces a decline at the start of Week 2, but is DECENT nonetheless… Should witness an upward trend on Sat and Sun… [Week 2] Fri 3.55 cr. Total: ₹ 66.60 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2018