Raid 2 Movie Review in Hindi, Bhootnii film Review, Rating, Cast and First Day Collection Update: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था, थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सुबह से ही अच्छे रिव्यू मिलने शुरू हो गए हैं। फिल्म में रितेश देशमुख का किरदार भी जबरदस्त दिखाया गया है। इसके अलावा संजय दत्त और मोनी रॉय की फिल्म ‘भूतनी’ भी आज ही के दिन रिलीज हुई है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी और इससे फिल्म अच्छा कलेक्शन कर लिया। सैकनिल्क के अनुसार, ‘रेड 2’ ने देशभर में 1.5 लाख टिकटें बेची हैं, जिससे एडवांस बुकिंग के पहले दिन 4.3 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इस डेटा में ब्लॉक सीटें शामिल नहीं हैं। ब्लॉक सीटों को मिलाकर फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 7.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये आंकड़े बुधवार, 30 अप्रैल रात 8 बजे तक के हैं। रेड 2 कथित तौर पर देश भर में 3500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में खाता खोलेगी। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि शनिवार को इसकी कमाई में हाई जम्प देखने के लिए मिलने वाला है। हालांकि, ऐसा अजय देवगन के फैंस का दावा है। देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है साथ ही फर्स्ट डे कितनी कमाई करने वाली है।
#Raid2 gonna witness spectacular jump on Saturday
— Pranay Hardas (@pranay_hardas) May 1, 2025
,Double digit opening set for the day 1#Raid2Review – Ajay& Riteish r eye catching with characters,Sequal leads to the high octane drama with engaging gripping moments @ajaydevgn@Vaaniofficial#AjayDevgn #RiteishDeshmukh pic.twitter.com/t0i8S5Hg0x
अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ को मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है। इसी बीच अब फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहता ने इसकी तारीफ की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर फिल्म में अजय देवगन की परफॉर्मेंस से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक की जमकर तारीफ की है। वहीं, रितेश देशमुख की एक्टिंग को भी काफी इंप्रेसिव बताया है।
Will Ajay Devgan’s ‘Raid’ sequel find favour with the public? Click the link to watch and read my review of ‘Raid 2’, released today:?️?? https://t.co/j9BIsJUhRn#Raid2Review pic.twitter.com/bdm9nDGaEC
— Komal Nahta (@KomalNahta) May 1, 2025
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस राशि खन्ना ने अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ की तारीफ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर फिल्म की तारीफ के साथ ही इसकी स्टार कास्ट के काम की भी जमकर तारीफ की है।
फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर खबर आई थ कि इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 7.2 करोड़ कमा लिए हैं। लेकिन स्क्रीनवाला नाम के ट्विटर हैंडल पर खाली थिएटर की तस्वीर शेयर की गई है, जिससे ये बताने की कोशिश की गई है कि बुकिंग के आंकड़े गलत हैं।
द भूतनी को लेकर अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। ट्विटर पर लोग इसे लेकर कह रहे हैं कि ये एक नंबर फिल्म है। एक यूजर ने लिखा है, ” मुझे इससे ज़्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन फिर भी मुझे बहुत मज़ा आया! मौनी रॉय ने पूरी तरह से दर्शकों का ध्यान खींचा और कॉमेडी वाकई हिट रही।”
Ajay Devgn Raid 2 Movie Review in Hindi: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ (Raid 2) को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि ईमानदारी और भ्रष्टाचार की लड़ाई वाली ये फिल्म देखने लायक है या नहीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
द भूतनी इन दोनों से अलग है। यह एक ऐसी ताजी हवा की तरह आती है और आपके दिलों दिमाग पर ऐसा असर करती है कि आप इसको भूल नहीं पाएंगे। संजय दत्त स्टारर इस फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
दर्शकों को उम्मीद थी कि ‘रेड 2’ को ‘द भूतनी’ से अच्छे रिव्यू मिलेंगे, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहा है फिल्म को लेकर क्लियर होता जा रहा है कि वास्तव में कौन सी फिल्म बेहतर है। ‘द भूतनी’ की लोग ज्यादा तारीफ कर रहे हैं।
‘रेड 2’ को लेकर मिले जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कोई इसकी तारीफ करता नहीं थक रहा है तो कोई इसकी कमियां गिनवा रहा है। अब एक्स पर एक यूजर ने लिखा है कि फिल्म की कहानी बढ़िया है लेकिन इसका एग्जीक्यूशन खराब हुआ है।
रेड 2 पहले दिन अपना असर दिखा रही है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि इसे पावरफुल है।
संजयदत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ रिलीज हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसे मिले जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म को सिरदर्द बताया है, हालांकि उसने संजय दत्त की एक्टिंग की तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने कमजोर फिल्म को सपोर्ट करने की कोशिश की है।
फिल्म को दर्शक फुल पैसा वसूल बता रहे हैं। फिल्म की कहानी, एक्टिंग और निर्देशन सबकी तारीफ हो रही है।
ट्विटर पर फिल्म के रुझान आ रहे हैं, कोई इसे बेहतरीन बता रहा है तो कोई सिर्फ अजय देवगन के काम की तारीफ कर रहा है। तमाम लोगों को अजय देवगन का काम काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
संजय दत्त और मोनी रॉय की फिल्म ‘द भूतनी’ को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिव्यू टाइम नाम के एक्स हैंडल पर फिल्म को 3 स्टार रेटिंग दी गई है। फिल्म को एंटरटेनर बताते हुए लिखा गया है, “TheBhootnii की प्री-स्क्रीनिंग में शामिल होने का मौका मिला — और यह देखने में काफी मनोरंजक साबित हुई! यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और पौराणिक कथाओं का एक मजेदार मिश्रण है।”
सोशल मीडिया पर रियल बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 17 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। Real Box Office के एक्स हैंडल पर लिखा है, “Raid2 अब 17.00 करोड़ की ओपनिंग की ओर बढ़ रही है….इस तरह के जॉनर की फिल्म के लिए ये शानदार है।
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कमाल की कमाई की है और अब कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर भी अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा कि ये एक हिट साबित होने वाली है।
अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म रेड 2 रिलीज हो चुकी है और रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग से धुआंधार कमाई कर डाली। सैकनिल्क के अनुसार, रेड 2 ने देशभर में 1.5 लाख टिकट बेचे हैं, जिससे एडवांस बुकिंग के पहले दिन 4.3 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इस डेटा में ब्लॉक सीटें शामिल नहीं हैं। हालांकि, ब्लॉक सीटों को मिलाकर फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 7.2 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये आंकड़े बुधवार रात 8 बजे तक दर्ज किए गए।
फिल्म भूतनी एक मजेदार फिल्म है जिसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। लोग इसे एंटरटेनर बता रहे हैं।
रेड 2 रिलीज हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ भी होने लगी है। लोगों ने इसे कमाल की फिल्म बताया है।