दिग्गज सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर में खुशियां आने वाली हैं। जी हां! दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस खुशी को इस जोड़े ने फैंस के साथ काफी खास तरीके से शेयर किया है। दिशा और राहुल ने अपने बेबी बंप को दिखाने के साथ-साथ सोनोग्राफी का वीडियो शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी अनाउंस की है।
खास तरीके से दी गुड न्यूज
दिशा परमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। हाथ में दोनों ने स्लेट पकड़ी है, जिसमें लिखा है,”मम्मी और डैडी।” इस तस्वीर में दिशा परमार का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने सोनोग्राफी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बेबी की हलचल साफ नजर आ रहे हैं।
सिलेब्स ने दी बधाई
सोनोग्राफी के वीडियो के साथ में कैप्शन लिखा है,”मम्मी-पापा और बेबी की तरफ से हैलो।” दिशा के पोस्ट पर तमाम लोगों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है। कई सिलेब्स ने भी दिशा को शुभकामनाएं दी। जिनमें कॉमेडियन भारती सिंह, जैस्मीन भसीन, अनीता हसनंदानी, मौनी रॉय, अली गोनी और राजीव अदातिया ने कमेंट करते हुए बधाई दी है।
ऐसे हुई थी दोनों की शादी
दिशा और राहुल की लव स्टोरी काफी खास है। दोनों ने साथ में एक गाना किया था और दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगे। इसके बाद राहुल बिग बॉस का हिस्सा बने जहां उन्होंने पूरे देश के सामने दिशा के लिए अपने प्यार का इजहार किया। दिशा बिगबॉस के घर में महमान बनकर गईं और राहुल ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। दिशा ने हां कहा और साल 2021 में उनकी शादी हो गई।
राहुल को थी पापा बनने की जल्दी
आपको बता दें कि राहुल की इच्छा थी कि वह जल्द ही पिता बन जाएं। वह बिग बॉस के घर में फैमिली वीक में मिलने आई अपनी मां से भी ये बात कहते दिखे थे। इसके साथ ही वह ट्विटर में क्यू एंड ए राउंट में भी बता चुके हैं कि वह जल्द पिता बनना चाहते हैं और इसी के साथ उन्होंने बेटी की इच्छा जाहिर की थी।