टीवी कलाकार राहुल महाजन की पूर्व पत्नी और बिग-बॉस प्रतिभागी डिंपी गांगुली पहली बार मां बनने वाली हैं। पिछले साल दुबई के बिजनसमैन रोहित रॉय से शादी करने वाली डिंपी ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। डिंपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बम्प की तस्वीर शेयर की है।
डिंपी तस्वीर में अपने पति रोहित के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं और उनके पति का हाथ उनके बेबी बम्प पर है। तस्वीर शेयर करते हुए डिंपी ने लिखा है, ‘एक साल पहले हम दोनों ने एक दूसरे की जिंदगी बनने का फैसला किया था, मैं विश्वास नहीं कर सकती कि यह समय कैसे बीत गया। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि यह कल की ही बात है। मैं सोचती थी कि सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन जब तुम आए और मेरा हाथ पकड़ा तो तुमने मुझे हर वो चीज दी जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था और इससे भी ज्यादा ही मिला। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मेरे लिए तुम्हें भेजा। रोहित मैं आपको नहीं बता सकती कि मैं कितना खुश हूं। ‘
राहुल महाजन की Ex-Wife डिंपी ने शेयर कीं ये खूबसूरत WEDDING PHOTOS
पिछले साल रोहित ने डिंपी को डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। डिंपी ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम और टि्वटर पर शेयर की थी। नवंबर २०१५ में दोनों ने शादी कर ली। हालही में डिंपी ने अपनी दूसरी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।