
टीवी कलाकार राहुल महाजन की पूर्व पत्नी डिंपी गांगुली ने अपनी दूसरी शादी की कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (All Photos From Instagram) -  
  डिंपी गांगुली ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' से फेम पाई थी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं सारी तस्वीरें ब्लैंक एंड व्हाइट हैं।
 -  
  डिंपी ने राहुल महाजन से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी दुबई के बिजनसमैन रोहित रॉय से पिछले साल नवंबर में की थी।
 -  
  दूसरी शादी के इस फोटोशूट में डिंपी पति रोहित रॉय और अपनी फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं।
 -  
  डिंपी ने टीवी शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' जीतने के बाद राहुल महाजन से शादी की थी।
 -  
  डिंपी बिग-बॉस, जोर का झटका: टोटल वाइपआउट, नच बलिए 5, वेलकम: बाजी मेहमान नवाजी की जैसे रिएलिटी टीवी शो में काम कर चुकी हैं।
 -  
  अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करती डिंपी।
 -  
  डिंपी के पति रोहित अपने दोस्तों के साथ एंज्वॉय करते हुए।
 -  
  डिंपी गांगुली और उनके पति रोहित रॉय
 -  
  डिंपी और रोहित मस्ती करते हुए।
 -  
  डिंपी ने यह फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
 -  
  शादी की ड्रेस में डिंपी और रोहित। अगली स्लाइड्स में देखिए डिंपी और रोहित की अन्य तस्वीरें
 -  
  अपने दोस्तों के साथ फोटो के लिए पोज देंती डिंपी।
 -  
  अपनी दूसरी शादी से पहले डिंपी ने खूब शॉपिंग की थी। रोहित और डिंपी काफी वक्त से रिलेशन में थे।
 -  
  शादी से पहले डिंपी ने अपने दोस्तों को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर टैग करते हुए इस खुशी के वक्त में साथ रहने के लिए शुक्रिया कहा था।
 -  
  डिंपी ने शादी से पहले रोहित से अपने रिश्तों का एलान किया था। अपने रिंग की फोटो भी डाली थी।
 -  
  रोहित और डिंपी की साथ में तस्वरी
 -  
  2009 में राहुल महाजन और डिंपी ने जिंदगी की खूबसूरत शुरुआत की थी। हालांकि, दोनों के रिश्तों में बाद में कड़वाहट आ गई और उन्हें अपने रास्ते अलग करने पड़े। राहुल महाजन की दूसरी पत्नी बनीं डिंपी ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। हालांकि, बाद में कपल ने साथ रहने की एक बार फिर कोशिश की, लेकिन उनकी शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली। तस्वीर डिंपी और रोहित की है। कुछ वक्त पहले दोनों साउथ अफ्रीका गए थे।
 -  
  राहुल और डिंपी आखिरी बार टीवी रियल्टी शो 'बिग बॉस 8' में साथ में नजर आए। वहां दोनों ने आधिकारिक तौर पर एलान किया कि वे तलाक लेने जा रहे हैं।
 -  
  साल 2015 में डिंपी ने राहुल का घर छोड़ दिया था। दोनों ने तलाक के कागजात पर साइन किए और आधिकारिक तौर पर अलग हो गए।
 -  
  तलाक के बाद बाद से डिंपी कई बार दुबई गईं। उन्होंने अपने मंगेतर रोहित रॉय के साथ कई फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए।
 -  
  एंज्वॉय करते रोहित और डिंपी।
 -  
  रोहित ने डिंपी को एक डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था।
 -