Rahul Mahajan-Natalya ilina Divorce: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बाद एक तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिन फरदीन खान और नताशा माधवानी की तलाक की खबरों ने लोगों को शॉक्ड कर दिया। ऐसे में अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन की पर्सनल लाइफ से जुड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि अब वो 18 साल छोटी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना (Natalya Ilina) से अलग हो रहे हैं। कपल एक-दूसरे को तलाक दे रहा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने पिछले साल ही तलाक फाइल कर दिया था, जो कि अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। इससे पहले राहुल ने श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली के साथ सात फेरे लिए थे। इनके साथ भी उनके रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चल पाए थे।

शादी के 4 साल में ही टूटेगा रिश्ता

ई-टाइम्स की खबर की मानें तो इसमें कहा जा रहा है कि राहुल महाजन अपनी तीसरी पत्नी और कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या इलीना से तलाक ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विचारों का मतभेद है और पिछले कुछ समय से कपल के रिश्ते में अनबन चल रही है। सूत्रों के हवाले कहा ये भी जा रहा है कि दोनों ने पिछले साल ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। इनका रिश्ता महज चार साल ही चल ही पाया। कपल ने 2018 में एक मंदिर में सात फेरे लिए थे। इससे पहले राहुल की दोनों पत्नियों श्वेता और डिंपी ने उन पर प्रताड़ित और मारपीट करने का आरोप लगाया था।

तलाक के बाद हुआ बुरा हाल

एक करीबी दोस्त के हवाले से कहा जा रहा है कि राहुल महाजन तीसरे तलाक के बाद बुरी तरह से टूट गए थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन अब वो ठीक हैं और अपनी जिंदगी में फिर से वापस लौट रहे हैं। पिछले साल उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं थी। अब वो फिर से प्यार पाने की उम्मीद कर रहे हैं और ये फैसला किया है कि वो पिछले एक्सपीरियंस के कारण पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करना चाहेंगे। अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं। वहीं, जब 48 साल के राहुल से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो ई-टाइम्स से उन्होंने कहा कि ‘वो अपनी निजी लाइफ को निजी ही रखना चाहते हैं। वो इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। वो अपने दोस्तों से भी इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं।’ इसके साथ ही नताल्या ने भी इस पर कुछ कहने से साफ इनकार कर दिया।

कभी मां से करवाना चाहती थीं शादी

नताल्या और राहुल की उम्र के बीच काफी लंबा फासला है। मॉडल 18 साल छोटी हैं। वहीं, नताल्या की मां से राहुल महज चार साल छोटे हैं। कजाकिस्तानी मॉडल ने इससे जुड़ा किस्सा सुनाते हुए एक बार बताया था कि ‘जब वो राहुल से मिली थीं तो वो शादी करना चाहते थे। दोनों की उम्र में लंबा फासला था, जिसके चलते मॉडल चाहती थीं कि वो उनकी मां के साथ सेटल हो जाएं। हालांकि, बाद में दोनों ने साथ रहने का फैसला किया था।’ मगर, अब चार साल में ही इनका रिश्ता भी टूटने की कगार पर पहुंच गया है।