टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस हिस्सा रह चुके राहुल महाजन को कौन नहीं जानता। राहुल महाजन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल की तीसरी शादी भी टूटने वाली है। कथित रूप से दावा किया जा रहा है कि शादी के पांच साल बाद राहुल और उनकी पत्नी नताल्या ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है।
खबर तक तो यह भी है कि दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी भी दे दी है, लेकिन अभी तक इस बारे में कपल ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। अब हाल ही में राहुल महाजन ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई बात नहीं करना चाहते हैं।
राहुल ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
राहुल महाजन ने हाल ही हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि “मैं अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना चाहता हूं। मैं इस बारे में मीडिया से कुछ भी नहीं कहना चाहता। मेरी निजी जिंदगी में इस वक्त क्या चल रहा है, इसे लेकर मैं अपने दोस्तों से भी बात नहीं करता।” हालांकि उन्होंने आगे कहा कि “वैसे, मैं अच्छा कर रहा हूं।” वहीं नताल्या ने भी इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दोस्त ने किया था यह दावा
वहीं बीते दिनों राहुल के एक करीबी दोस्त ने बताया कि “अपने तीसरे तलाक के बाद राहुल की तबीयत ठीक नहीं है। वह बिल्कुल टूट गए थे। अब वह ठीक हैं। वह फिर से सब अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं। बीते साल उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं थी। अब वह प्यार पाने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी फैसला किया है अपने पिछले अनुभवों के कारण अपने निजी जीवन के बारे में बात नहीं करेंगे।” हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कपल का तलाक फाइनल हो गया है या यह अभी इसपर कार्रवाई चल रही है।
नताल्या से की थी तीसरी शादी
बता दें कि नताल्या राहुल की तीसरी पत्नी हैं। इससे पहले उन्होंने श्वेता सिंह से शादी की थी यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली थी, और कपल साल 2008 में अलग हो गया था। इसके बाद राहुल ने रियलिटी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ के दौरान डिंपी गांगुली से शादी की थी। दोनों ने 2010 में शादी की और 2015 में तलाक ले लिया। दो शादियों से तलाक लेने के बाद राहुल ने कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या से शादी रचाई। अब यह शादी टूटने की भी खबरें आ रही हैं।