माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं और कांग्रेस के मुख्य ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। पिछले शुक्रवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में 9 साल की बलात्कार और हत्या पीड़िता के रिश्तेदारों की पहचान को एक ट्वीट में उजागर कर दिया था। ट्विटर ने उनके ट्वीट को हटा दिया था और उनका अकाउंट भी ब्लॉक का दिया गया था। कांग्रेस ट्विटर अकाउंट्स ब्लॉक किए जाने पर ट्विटर और नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने रुबिका लियाकत के शो में ट्विटर के इस कदम को लोकतंत्र की हत्या बताया।

एबीपी न्यूज़ के डिबेट शो, ‘हुंकार’ में रागिनी नायक ने कहा कि बाल आयोग ने कोई एफआईआर नहीं की और वो ट्विटर के पास चला गया जिस पर रुबिका लियाकत ने कहा कि एफआईआर नहीं हुई इसके लिए तो उन्हें शुक्र मनाना चाहिए, जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हो गई। रागिनी कह रहीं थीं, ‘पॉक्सो कानून के तहत राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी या राष्ट्रीय बाल आयोग ने एफआईआर की है? राष्ट्रीय बाल आयोग गया ट्विटर के पास, वहां कंप्लेन किया। तो ट्विटर का जो डबल स्टैंडर्ड है, वही एक्सपोज करेंगे न?’

उन्हें टोकते हुए रुबिका लियाकत ने कहा, ‘रागिनी, आपको तो शुक्र मनाना चाहिए कि एफआईआर दर्ज़ नहीं हुई। आप ये कह रहीं हैं कि एफआईआर भी दर्ज़ हो जानी चाहिए? सारे लोग देख रहे हैं मैंने बहुत इत्मीनान से आपकी बात सुनी है।’ उनकी बातों पर भड़कते हुए रागिनी नायक ने कहा, ‘मेरी पूरी बात सुनिए। गलत मत बोलिए, गलत बात।’

 

 

रुबिका लियाकत फिर बोलीं, ‘मैं आपकी बात अभी तक समझ नहीं पाई। वही कांग्रेस गदगद होती है जब पूर्व आईटी मिनिस्टर का अकाउंट लॉक हो जाता है। आप ही लोग 11 मंत्रियों का अकाउंट लॉक करने के लिए ट्विटर को खत लिखते हैं। आप ही बड़ी वाहवाही करते हैं, तब लोकतंत्र खतरे में था। अब ट्विटर ने कानून के तहत कारवाई की तब भी लोकतंत्र खतरे में है। लोकतंत्र खतरे में कब नहीं होता?’

 

जवाब में रागिनी नायक ने कहा, ‘अगर आप कानून के एक पहलू के उल्लंघन की बात कर रहीं हैं तो उस देश के कानून का इस्तेमाल कर कारवाई तो होगी ही। जब कारवाई नहीं हुई तो आप उलटबासी क्यों बजा रहीं हैं यहां पर? उल्टी गंगा क्यों बहा रहीं हैं। जब कारवाई नहीं हुई तो कानून की बात क्यों कर रहीं हैं? आप कर दीजिए एफआईआर जाकर।’

जवाब में रुबिका लियाकत ने कहा, ‘मैं क्यों करूं भाई। मैं तो कह रहीं हूं कि शुक्र मनाइए एफआईआर नहीं हुई है। कायदे से तो कानून तोड़ने पर एफआईआर होनी ही चाहिए। कानून तोड़ा, ट्विटर के नियम को तोड़ा और इसलिए आपके ऊपर लग गया ताला।’