Rahul Bose On Rape Scene In Bulbbul: साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘बुलबुल’ एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म थी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। फिल्म में राहुल बोस और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल प्ले किया था। इसमें एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद किया गया था। वहीं, राहुल बोस ने जुड़वां भाइयों ठाकुर इंद्रनील चौधरी और महेंद्र चौधरी के किरदार में देखा गया था। फिल्म में तृप्ति के साथ राहुल का एक रेप सीन होता है, जिसे शूट करने को लेकर एक्टर ने बीटीएस (बिहाइंड द सीन) का किस्सा शेयर किया है। सीन को फिल्माने के पीछे की कहानी के बारे में बताया है।
दरअसल, राहुल बोस ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में शिरकत की। इस दौरान एक्टर ने तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म ‘बुलबुल’ में काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने इस पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया कि तृप्ति डिमरी के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस कमाल का था। वो अद्भुत थीं। इस दौरान एक्टर ने रेप सीन का जिक्र करते हुए बताया कि उनका एक जुड़वा भाई का सीन था, जो एक्ट्रेस के साथ रेप करता है और फिर मार देता है। उनकी (तृप्ति) बेड पर ही मौत हो जाती है।
राहुल बोस ने बताया कि तृप्ति के साथ इस रेप सीन को करने से पहले उन्होंने एक्ट्रेस को सहज महसूस करवाने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया, ‘ये काफी मुश्किल रहा था, जिसमें दो जुड़वां भाई रेप करते हैं और फिर उसका मर्डर कर देते हैं। वो बेड पर ही मर जाती है। इस सीन के रिहर्सल के दौरान मैंने तृप्ति से कहा था कि सेफ शब्द ‘राहुल’ है। चाहे आपके साथ हमला हुआ है या नहीं, ये ट्रिगरिंग है। हर किसी में ये डर है, एक दिन मेरे साथ भी हो सकता है।’
मैं हैवान बन जाऊंगा- राहुल बोस
राहुल बोस आगे बताते हैं, ‘मैंने उनसे कहा जैसे ही कैमरा रोलिंग होगा मैं हैवान बन जाऊंगा। अगर इस दौरान आप जरा भी अहसज महसूस करती हैं तो आप सिर्फ राहुल कहना और मैं रुक जाऊंगा फिर नॉर्मल हो जाऊंगा। चिंता नहीं करना। वो काफी स्ट्रॉन्ग और टैलेंटेड हैं। उनके साथ शानदार रिलेशनशिप थी। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया।’ आपको बता दें कि ‘बुलबुल’ का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया था। फिल्म की हानी 1880 के दशक के बंगाल प्रेसीडेंसी पर आधारित थी।
राहुल बोस और तृप्ति डिमरी का प्रोफेशनल फ्रंट
बहरहाल, अगर राहुल बोस और तृप्ति डिमरी प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो ‘एनिमल’ के बाद से तृप्ति डिमरी के पास कई कमाल के प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें वो नजर आने वाली हैं। इसमें राजकुमार राव के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ जैसी फिल्में शामिल है। इसे 11 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। आखिरी बार एक्ट्रेस विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘बेड न्यूज’ में दिखी थीं। वहीं, राहुल बोस की बात की जाए तो वो साउथ फिल्म ‘इरिवन’ में विलेन की भूमिका में नजर आए थे।