साल 2024 में रिलीज हुई डायरेक्टर राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमरन’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की जोड़ी लीड रोल में नजर आई थी। वहीं, बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस भी इस मूवी का हिस्सा थे। उन्होंने फिल्म में कर्नल अमित सिंह डब्बास का किरदार प्ले किया था, जो मेजर मुकुंद वरदराजन (शिवकार्तिकेयन) के कमांडिंग ऑफिसर थे।

अब उनकी इस मूवी को रिलीज हुए 100 दिन पूरे हो गए हैं और इस खुशी में एक इवेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर राहुल बोस ने फिल्म और इसकी कास्ट को लेकर कई चीजें शेयर की। साथ ही यह भी बताया कि जब उन्होंने खुद इस फिल्म को देखा तो वह 10 से 11 बार रोए।

‘टाइगर’ वाले अवतार से कब बाहर निकलेंगे सलमान खान, ‘सिकंदर’ को लेकर उम्मीदें इतनी कम क्यों?

राहुल ने की ‘अमरन’ की तारीफ

इवेंट में बात करते हुए राहुल बोस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसी कोई फिल्म देखी है, जो एक्शन और प्यार के बीच की कड़ी को इतनी बारीकी से दर्शाती हो। वास्तव में शानदार एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल रूप से एक बहुत ही आकर्षक प्रेम कहानी को निभाना मुश्किल काम है। राजकुमार, आपने इसे न सिर्फ बखूबी निभाया, बल्कि आपने इसे सटीकता और धैर्य के साथ, शांति और एक गहरे आत्मविश्वास के साथ किया। आपके सामने एक बड़ा भविष्य है।”

मूवी देख रो पड़े थे एक्टर

इसके बाद उन्होंने अभिनेता शिवकार्तिकेयन की तारीफ करते हुए कहा, “शिवकार्तिकेयन, आपके अभिनय में बहुत सच्चाई है। जब कोई अभिनेता स्क्रीन पर रियल होता है, तो आप उससे अपनी नजरें नहीं हटा सकते। जिस पल वे झूठे हो जाते हैं, आप उनसे कनेक्शन खो देते हैं। आपने पूरे समय मेरा ध्यान खींचा। जिस तरह से यह फिल्म एक साथ आती है और स्क्रिप्ट से ऊपर उठती है, वह स्क्रीन पर आपके अविश्वसनीय रिश्ते की वजह से है। मैंने फिल्म दो बार देखी और मैं कम से कम 10 से 11 बार रोया होऊंगा। ये ऐसा कुछ है, जो मैं शायद ही कभी करता हूं।”

साई पल्लवी संग करना चाहते हैं काम

लास्ट में उन्होंने एक्ट्रेस साई पल्लवी की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे राजनीतिक रूप से सही बातें कहने की जरूरत नहीं है- आप अविश्वसनीय हैं। हालांकि, मुझे इस फिल्म में आपके साथ अभिनय करने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे ऐसी फिल्म मिलेगी, जिसमें मैं आपके साथ एक या दो सीन करूंगा और न कि सिर्फ फिल्म के लास्ट में आपसे मिलूंगा।”

‘रणवीर इलाहाबादिया से भी बदतर’, इस टीवी ऐड को देखकर फूटा लोगों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास