1990 में एक मैगजीन कवर पर महेश भट्ट की अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ लिप किस करते हुए तस्वीर छपी थी। जिसके बाद खूब विवाद हुआ था, लोगों ने बाप-बेटी के रिश्ते पर सवाल तक उठा दिए थे। अब कई सालों बाद महेश भट्ट के बेटे और पूजा के भाई राहुल भट्ट ने उस लिप किस वाली फोटो के बारे में बात की है। इसके साथ ही राहुल ने अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट के बारे में भी बात की।

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राहुल ने भट्ट परिवार और उनके टैलेंट के बारे में बताया। इस बीच उनसे सवाल किया गया कि महेश भट्ट साहब और पूजा भट्ट मैम की एक फोटो थी, बात पूरी होने से पहले ही राहुल ने कहा, ‘किसिंग विसिंग की?’ राहुल से पूछा गया कि उस वक्त वो कितने साल के थे और उस तस्वीर को लेकर हुए विवाद के बाद उन्हें कैसा लगा था?

इस पर राहुल ने कहा, “मैं उस वक्त 13-14 साल का था शायद, हमारे में क्या था ना उस टाइम, देखो फिल्म परिवार के बच्चे या तो बहुत कन्फ्यूज होते हैं या फिर बहुत मजबूत होते हैं। तो कुछ चीजों में तो मैं… कुछ फर्क नहीं पड़ता, जो भी है… हमको मालूम है सच क्या है। हमने बचपन से देखा है यार, जान से मारने की धमकी, आईटी रेड्स, ये खर्चे, मारा मारी, बचपन से देखते आ रहे हैं, तुमको लगता है फर्क पड़ता है। हमको आदत पड़ चुकी है।”

आलिया को बताया पानी कम…

आलिया और पूजा भट्ट के बारे में बात करते हुए राहुल भट्ट ने कहा कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने अपनी बहन पूजा को आलिया भट्ट से हर लिहाज में बेहतर बताया। उन्होंने कहा, “मेरी राय में, वो मेरी सगी बहन पूजा की आधी भी नहीं है, न टैलेंट में, न लुक्स में, न ही सेक्सी होने के मामले में। मेरी बहन के सामने, वो ‘पानी कम चाय’ है। ये मेरी पर्सनल ओपिनियन है अगर आप पूछें कि हमारे सभी भाई-बहनों में से सबसे टैलेंटेड, सबसे ज्यादा नैतिकता वाला कौन है, तो वो पूजा है। पूजा मेरे पिता की विरासत को आगे ले जाने वाली सच्ची उत्तराधिकारी हैं। मैंने उन्हें उनके स्टारडम में देखा है। वो उस समय देश की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं।”

आलिया के साथ कैसा है राहुल का रिश्ता?

राहुल ने आलिया के साथ उनका रिश्ता अच्छा है। उन्होंने कहा, “वो अब एक मां है। वो बहुत सफल है। वो एक अच्छी मां है, और वो मेरी दूसरी स्टेप सिस्टर शाहीन भट्ट की बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रही है, इस बात का मैं ज्यादा सम्मान करता हूं।”

बता दें कि महेश भट्ट की शादी पहले किरण भट्ट से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं – पूजा और राहुल। बाद में, महेश की मुलाकात ‘सारांश’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनी राजदान से हुई। 20 अप्रैल, 1986 को उनकी शादी हुई और उनकी दो बेटियां हुईं – आलिया और शाहीन।