सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लड़के की चप्पल से पिटाई करते दिख रहे हैं। वीडियो में राहत किसी बोतल के बारे में पूछते हुए उस शख्स को मार रहे हैं। बाद में सिंगर ने इसे उस्ताद और शागिर्द के बीच का आपसी मामला बताया है। हालांकि राहत फतेह ने इसपर माफी भी मांगी है। जिस शख्स की पिटाई हो रही है वो राहत फतेह का शिष्य बताया जा रहा है, जिसका नाम नावीद हसनैन है।
अब यूट्यूबर आदिल आसिफ के पॉडकास्ट में राहत ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने तुरंत ही उस लड़के से माफी मांगी है। राहत ने बताया कि जैसे ही उन्होंने हसनैन से माफी मांगी उसने रोना शुरू कर दिया। उसने कहा,”उस्ताद जी आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?” राहत ने बताया कि पूर्व में वह हसनैन की पैसों से मदद कर चुके हैं। उन्होंने हसनैन के पिता के इलाज के लिए पैसे दिए थे और उसकी बेटी के ऑपरेशन में भी मदद की। राहत ने कहा,”मैंने उसके पिता के दिल के इलाज का खर्चा उठाया, उसकी बेटी के ऑपरेशन के लिए दिया। इतना ही नहीं उसके घर की शादी में भी… मैंने उसकी बहुत मदद की है।”
क्या है बोतल का मामला?
वीडियो में जिस बोतल के लिए राहत फतेह अली खान, हसनैन को पीट रहे थे वो होली वॉटर की बोतल थी। राहत ने बताया कि बोतल में पवित्र जल था, जिसका आध्यात्मिक महत्व है। उन्होंने कहा,”यह सच है कि बोतल में पवित्र जल (आब-ए-जमजम) था। लोग उस भावना की गहराई को नहीं समझ रहे हैं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।”
पिटाई वाली बात पर राहत फतेह अली खान ने कहा कि बचपन में उनके पिता फारूक अली खान उनकी खूब पिटाई किया करते थे। राहत ने कहा,”मेरे फादर मुझे खूब पीटा करते थे। वो हिटलर की तरह थे। अगर उन्हें कभी मेरी गलती के बारे में पता चलता था तो वह मुझे पत्थर से मार देते थे।”
नुसरत अली खान को बताया स्ट्रिक्ट
राहत फतेह, नुसरत फतेह अली खान के छात्र थे। उनके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह बहुत स्ट्रिक्ट थे। उन्होंने कहा,”वह बस एक नजर देख लेते थे और सामने वाले को पता चल जाता था कि उन्हें कोई बुरी खबर मिलने वाली है। जब संगीत की बात आती है तो मैंने कभी किसी को उनके जैसा स्ट्रिक्ट नहीं देखा।”