बिग बॉस फेम और पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल का नाम बीते कुछ दिनों से डांसर राघव जुयाल के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’में एक साथ काम किया था, इसी के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। दोनों में से किसी ने भी इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया था। अब पहली बार इस रिश्ते को लेकर राघव ने चुप्पी तोड़ी है।
मैं संगल हूं- राघव
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राघव ने अपने और शहनाज के रिश्ते की सच्चाई बताई है। राघव ने कहा कि उनके और शहनाज के बीच कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि वह सिंगल हैं। दोनों ने साथ में एक फिल्म में काम किया है, तो ये स्वभाविक है कि लोग उनके बॉन्ड पर सवाल उठाएंगे ही। राघव ने कहा,”हम डेट नहीं कर रहे हैं, मैं सिंगल हूं।”
मैंने शादी कर ली है
राघव ने अपने करियर को लेकर बताया कि आने वाले कुछ महीनों में उनकी तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। उन्होंने कहा,”मेरी तीन फिल्में कुछ महीनों में रिलीज हो रही हैं, तो कह सकते हैं कि मैं अपने काम के साथ शादी कर चुका हूं। मैं फिलहाल सिंगल रहना चाहता हूं और मेरा रिलेशनशिप में जाने का कोई प्लान नहीं है।”
कैसे शुरू हुई शहनाज गिल और राघव के रिश्ते की खबरें?
दरअसल अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने इशारा किया था कि फिल्म के सेट पर उन्होंने दो लोगों के बीच केमेस्ट्री होते देखा है। लेकिन कुछ हुआ नहीं। एक चाह रहा था लेकिन दूसरे की तरफ से ऐसा नहीं हुआ।
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। लेकिन सिद्धार्थ के जाने के बाद वह काफी बदल चुकी हैं। उनके फैंस सना की पुरानी हंसी को मिस करते हैं। शहनाज का नाम जुयाल के अलावा गुरु रंधावा के साथ भी जोड़ा जा चुका है। हालांकि शहनाज इस वक्त केवल अपने काम पर फोकस कर रही हैं।