बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म रईस में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले कर चुकीं पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान ने इंडस्ट्री में अपनी जगह अपनी एक्टिंग के दम पर बनाई है। सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहने वाली माहिरा ने हाल ही में एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे 18 घंटे के अंदर तकरीबन 1 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। इस तस्वीर में वह एक मासूम से पिल्ले को गोद में लिए नजर आ रही हैं। माहिरा ने व्हाइट कलर के इस पपी के एक पंजे को पकड़ रखा और उसे कैमरा की तरह ऐसे दिखा रही हैं जैसे वह लोगों को हाय कर रहा हो। कैप्शन में माहिरा ने लिखा- तुम इंस्टाग्राम पर क्या कर रहे हो? जाओ और एआरवाय पर “हो मन जहां” देखो।

बता दें कि हो मन जहां 28 दिसंबर 2015 को रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म है जिसे असीम रजा ने निर्देशित किया था। रईस के काम को भारतीय फिल्म रईस में काफी पसंद किया गया था। गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म रईस 25 जनवरी को ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म काबिल के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर चुकी है और लगातार कामयाबी की ओर बढ़ रही है। शाहरुख खान की फिल्म रईस की कहानी 1980 के दौर में गुजरात के इर्द गिर्द घूमती है। यह फिल्म रईस नाम के एक शख्स के बारे में बताती है। जो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है। उसकी लाइफ एक सिंपल फंडे पर चलती है जो कि उसकी मां यानि अम्मी जान ने दिया है। किंग खान की यह फिल्म रईस की जिंदगी में आते उतार-चढ़ाव को दिखाती है।

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह जीरो से शुरू होकर रईस एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लेता है। अपने धंधे को लेकर उसके फंडे उसे पूरे शहर में मशहूर कर देते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मजूमदार (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की एंट्री होती है। अपने धंधे को लेकर उसके फंडे उसे पूरे शहर में मशहूर कर देते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मजूमदार (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की एंट्री होती है। मजूमदार शाहर में रईस के राज को खत्म करना चाहता है। अब शाहरुख खान की बात करें तो रईस के किरदार को एक लार्जर देन लाइफ लुक देने में शाहरुख खान कामयाब रहे हैं।