हाल ही रिलीज हुई रईस फिल्म का लैला ओ लैला सॉन्ग इन दिनों हर किसी की जुबां पर सुनने को मिल जाएगा। लेकिन शायद यह किसी को नहीं मालूम कि आखिरकार 80 के दशक के इस गानो को न्यू वर्जन देने वाली सिंगर आखिर कौन है। चलिए आज हम आपको पुराने गाने के नए वर्जन में ढालने वाली सिंगर के बारे में बताते हैं। इस गाने को Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs (2006) की फाइनलिस्ट पावनी पांडे ने गाया है। पावनी राजस्थानी की राजधानी जयपुर से ताल्लुक रखती हैं। 24 साल की पावनी के अब तक के सिंगिंग करिअर में यह गाना मिलना सबसे बड़ा मौका है। वे अपने गाने को यूट्यूब पर डालती रहती थीं। लेकिन अब शायद पावनी की किस्मत बदलने वाली है। इस गाने के लिए पावनी को रईस के म्यूजिक डायरेक्टर राम संपथ ने खुल कॉल किया और स्टूडियो में बुलाया। आइकॉनिक सॉन्ग ने पावनी की आवाज एक दम परफेक्ट बैठी। बता दें जब पावनी को यग सॉन्ग मिला तो उन्हें ये भी मालूम नहीं था कि पुरानी मूवी का यह गाना शाहरुख की फिल्म में आने वाला है। गाने के सुपरहिट हो जाने के बाद शाहरुख ने पावनी को ट्विटर पर काफी अच्छे से आभार व्यक्त किया। फिल्म रिलीज हो गई और गाना भी सुपरहिट हो गया। लेकिन अब तक पावनी की मुलाकात शाहरुख और सनी लियोनी से नहीं हुई है। हाल ही पावनी ने अपने ट्विटर पर इस गाने के ऑनलाइन देखने वालों की जानकारी देते हुए फिल्म के सनी लियोनी के पोस्टर वाली फोटो शेयर की।
Omg!! Almost 90million views online! https://t.co/2hXHaJWegZ pic.twitter.com/OJobytgKmr
— Sunny Leone (@SunnyLeone) January 29, 2017
आपको बता कें वैसे तो रईस का ये गाना 1980 में आई फिल्म कुर्बानी का है, जिसमें जीनत अमान और अमजत खान थे। लेकिन इस गाने को अब नया रूप दे दिया गया है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही सनी लियोनी की जबरजस्त परफोर्मेंस वाला यह सॉन्ग काफी सुपरहिट हो गया था। जो इन दिनों हर शादी समारोह के डीजे पर सुनने को मिल रहा है।