उद्योगपति मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन ने बीते रविवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में 16 हजार वर्गफुट में फैले, आटर् हाउस को लॉन्च किया। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेने पहुंची। नीता मुकेश अंबनी के कल्चरल सेंचर की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई सितारे पहुंचे थे।
जिनके लुक्स और परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर मुकेश अबंनी के छोटे बेटे और बहू राधिका मर्चेंट के लुक और उनके एक्सेसरीज की काफी चर्चा हो रही है। कार्यक्रम में ब्लैक आउटफिट में अनंत और राधिका काफी क्लासी लग रहे थे, लेकिन इस दौरान राधिका मर्चेंट के पर्स और अनंत की घड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
राधिका के इस पर्स और उनके होने वाले पति अनंत की घड़ी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के मुताबित घड़ी और पर्स की कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में बताई जा रही है। आइए हम आपको बताते हैं कितने की है कपल के पर्स और घड़ी की कीमत।
करीब 2 करोड़ बताई जा रही हैं पर्स की कीमत
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबनी ने एनएमएसीसी के पहले दिन एक साथ एंट्री की थी। जिसमें राधिका ब्लैक साड़ी पहने नजर आईं। उन्होंने फ्रिंजिंग डिटेलिंग और व्हाइट फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी वाली ब्लैक साड़ी पहनी थी। गले में डायमंड और रूबी नेकपीस, ईयररिंग्स के साथ बड़े से कंगन मैच करते हुए उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था। इसी के साथ राधिका ने एक छोटा सा पर्स भी कैरी किया था।
इसी के साथ अनंत ब्लैक कोट पैंट में नजर आए थे। इसके साथ अनंत ने एक क्लासी घड़ी भी पहनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका मार्चेंट ने जो बैग कैरी किया था। वह Hermes Kelly Morphos ब्रांड का था। ये यूएस का सबसे महंगा ब्रांड है। इस बैग की कीमत मैडिसन एवेन्यू काउचर की वेबसाइट पर शेयर की गई है। वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 235,000 डॉलर यानि 1 करोड़ 93 लाख 67 हजार है। बता दें कि इस बैग में रोज गोल्ड, व्हाइट गोल्ड, सॉलिड सिल्वर, स्पिनेल जेमस्टोन और डायमंड जड़े थे।
जानिए कितने की थी अनंत अंबानी की घड़ी
वहीं बात अगर अनंत अंबानी की घड़ी की करें तो उन्होंने Patek Philippe’ की घड़ी पहनी हुई थी। जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस घड़ी को बनाने में 100,000 घंटे का समय लगा था।