Radhika Madan: टीवी सीरियल से सीधा बॉलीवुड में एंट्री मारने वालीं एक्ट्रेस राधिका मदान ने इंडस्ट्री में काफी रिजेक्शन झेला है। राधिका ने फिल्म ‘पटाखा’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म में राधिका के साथ सान्या मल्होत्रा भी थीं। फिल्म में राधिका के काम को खूब सराहा गया था। बेहद दमदार एक्टिंग स्किल्स वालीं राधिका को ये कह कर रिजेक्ट कर दिया जाता था कि वह ‘खूबसूरत’ नहीं। इस बारे में खुद राधिका एक वेबसाइट को इंटरव्यू में बताती हैं। राधिका कहती हैं कि उन्हें उनके लुक्स के चलते रिजेक्ट कर दिया जाता था।

एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह कहती हैं- ‘कई डयरेक्टर्स मेरी एक्टिंग को पसंद करते थे। लेकिन उन्हें मैं ज्यादा खूबसूरत नहीं लगती थी।’ राधिका के इस वीडियो को देखने के बाद उनके कई फैंस इस बात पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं कि कोई ऐसा कैसे बोल सकता है। राधिका का एक फैन उनकी साइड लेता और सपोर्ट करता कहता- ‘पहले तो आप बहुत खूबसूरत हैं। लेकिन कोई अगर खूबसूरत न भी हो तो ऐसा कैसे कह सकता है सामने वाले को?’

एक अन्य फॉलोअर ने लिखा- आपको और भी बेहतर डेब्यू करना चाहिए था। बहुत धाकड़ एक्ट्रेस। तो कुछ फैंस कहते – ‘आप हार्ड वर्किंग और टैलेंटेड हो मैम।’ बता दें, एक्ट्रेस राधिका टीवी शो ‘मेरी आशिकी.. तुम्ही से ही’ में नजर आती थीं। कलर्स के इस शो में राधिका को बहुत पसंद किया जाता था। इसी के बाद से फैंस के बीच राधिका ने अपनी खास जगह बनाई।

राधिका को इसके बाद फिल्म ‘पटाखा’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी थे। राधिका ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका कैसे मिला था। राधिका ने बताया था- ‘मैं उस वक्त अपने दोस्तों के साथ गोवा में थी। तभी मुझे अचानक एक फोन आया। मुझे कुछ नहीं सूझा और मैं गिरते दौड़ते ऑडीशन देने निकल पड़ी। वहां एयरपोर्ट पर मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ रही थी। तभी मुझे मेहसूस हुआ कि सब मुझे देख रहे हैं। क्योंकि मैं अंजाने में जोर जोर से अपने डायलॉग्स बोल रही थी।’

(और Entertainment News पढ़ें)