राधिका आप्टे साल 2024 में बेटी की मां बनीं और एक्ट्रेस ने हाल ही में BAFTA अवॉर्ड्स से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में राधिका ब्रेस्ट पंपिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं। यह तस्वीर बाथरूम के अंदर की है और राधिका ने इस तस्वीर के जरिए नई न्यू मॉम और वर्क लाइफ बैलेंस के चैलेंज का जिक्र किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बेबी अभी सिर्फ दो महीने का है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने BAFTA अवॉर्ड्स में भाग लिया।

इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा राधिका ने?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए राधिका ने लिखा, ”मुझे नताशा @tashtash07 का धन्यवाद करना है, जिन्होंने मेरी ब्रेस्ट पंपिंग के समय के हिसाब से BAFTA के लिए मेरे सफर को संभव बनाया। वह न सिर्फ मुझे मिल्क एक्सप्रेस करने के लिए वॉशरूम तक साथ आईं, बल्कि सबसे अहम बात यह है कि वह मेरे लिए बाथरूम में शैम्पेन भी लेकर आईं। नई मां बनना और काम करना पहले ही काफी मुश्किल है, और हमारी फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की केयर और संवेदनशीलता बहुत ही दुर्लभ है, जिसे मैं बहुत सराहती हूं।”

शरीर में भर गया पानी, लंग्स हो गए डैमेज, आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी की मौत की दर्दनाक कहानी

CineGram: एक दुखद हादसे ने खत्म कर दी सैफ अली खान संग उनकी हीरोइन की दोस्ती, रातों-रात छोड़ा घर, आज भी बंद है बातचीत

सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे हैं सवाल

इस पोस्ट के बाद, सोशल मीडिया पर राधिका के फॉलोअर्स और यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। कुछ ने राधिका की तारीफ की मगर वहीं कुछ लोग इस बात से नाराज थे कि राधिका ने ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शराब पी रही हैं। कई यूजर्स ने उनके शैम्पेन के ग्लास को लेकर कमेंट किया और कहा कि ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शराब पीना सही नहीं है। एक यूजर ने लिखा, “राधिका मैम आप बहुत अच्छे हो, पर ऐसा मत करो, उस ग्लास में क्या है? शायद एप्पी फिज़ होगा।” जबकि एक और यूजर ने कहा, “यह दुख की बात है कि 2025 में भी आपको बाथरूम में पंप करना पड़ रहा है।” वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि राधिका इस पोस्ट के माध्यम से गलत संदेश दे रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ड्रिंक नहीं करना चाहिए।”