एक्ट्रेस राधिका आप्टे इन दिनों बी-टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। राधिका ने नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। यहां एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ एक वाकया हुआ। वह एक डायरेक्टर के पास ऑडीशन देने पहुंची थीं। राधिका ने बताया,’ उस दिन मेरा ऑडीशन बड़े अजीब तरह से लिया गया। राधिका ने बताया, ‘मुझे उस डायरेक्टर का नाम याद नहीं। मैं लंदन से वापस आई थी। उन लोगों ने मुझे कहा कि वह एक फिल्म बनाना चाहते हैं।’
एक्ट्रेस ने कहा, ‘ उसने बताया कि साउथ इंडियन एक्टर विक्रम इस फिल्म को करने जा रहे हैं। वह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है। ऐसे में उन्होंने मुझे साउथ बुलाया। उसने कहा कि हम आपको एक होटल देंगे। एक दिन के लिए आप वहां रहना। उसने बताया कि डायरेक्टर आपका ऑडीशन लेंगे। मुझे आज उसका नाम भी याद नहीं है। उसने मुझे एक रूम दिलाया। वह एक चीप होटल था, मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि ये सब हो रहा है। ऐसे में मैं उन लोगों के पास गई और उन्हें कहा कि मुझे रात को ही यहां से जाना है।’
राधिका ने आगे कहा, ‘ मैंने कहा, मैं यहां नहीं रह सकती। तभी डायरेक्टर मेरे पास आया और बोला कि उन्हें मेरे कुछ पोज चाहिए, जिसे वह क्लिक करना चाहते हैं। मैंने कहा कि ये मुझे करना नहीं आता। तब उसने मुझे डांसिंग पोज करके दिखाए। इसके बाद कुछ आदमियों का झुंड मेरी तरफ आया। उन आदमियों के हाथों में कैमरा था। अब ये लोग कहने लगे कि उन्हें मेरा नाप चाहिए। तो मास्टर जी कपड़ों के लिए नाम लेंगे। उस छोटे से ब्लाउज में मेरी तस्वीरें ली गईं। मैं ये तक नहीं जानती कि वह पिक्टर्स हैं कहां? यहां ये बात नहीं है कि किसी ने मुझे वहां छुआ या कुछ गंदी बात कही। यहां बात ये है कि जो हुआ वह ठीक नहीं था।’