Radhika Apte: पिछले दिनों राधिका आप्टे और देव पटेल की फिल्म The Wedding Guest से एक एडल्ट सीन (इंटिमेट सीन) ऑनलाइन लीक हो गया था। इस पर अब एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने रिएक्ट किया है। आप्टे ने इस मामले में खराब सोच रखने (सायकॉटिक मेंटेलिटी) वाले लोगों को दोषी करार दिया है। राधिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म के अंदर कई सारे खूबसूरत सीन्स हैं। लेकिन सिर्फ यही सीन लीक हुआ यह अजीब बात है।
एक्ट्रेस ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘फिल्म द वेडिंग गेस्ट लिस्ट में खूबसूरत सीक्वेंस है लेकिन सिर्फ एक सेक्स सीन ही लीक किया गया है यह सोसाइटी और लोगों की साइकॉटिक मेंटेलेटी को दर्शाता है।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘लीक सेक्स सीन राधिका और देव पटेल दोनों के हैं। लेकिन जब इसे फैलाया गया तो सिर्फ राधिका आप्टे के नाम पर। देव पटेल के नाम पर ये क्यों नहीं हुआ?’ यह पहली बार नहीं है जब राधिका की किसी फिल्म का ऐसा सीन ऑनलाइन लीक हुआ हो।
इससे पहले आदिल हुसैन के साथ राधिका आप्टे की फिल्म Parched (2015) का बेडरूम सीन भी ऑनलाइन लीक हो गया था। यह फिल्म लीना यादव ने डायरेक्ट की थी। फिल्म में सियानी गुप्ता और सुरवीन चावला भी थीं। फिल्म में तनिष्ठा चैटर्जी भी अहम भूमिका में थीं।
बता दें, ब्रिटिश-अमेरिकन फिल्म ‘द वेडिंग गेस्ट’ (The Wedding Guest Movie) चार महीने पहले रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ ‘स्लमडॉग मिलीनियर’ फेम एक्टर देव पटेल नजर आए थे। फिल्म में दिए गए राधिका और देव की कुछ इंटिमेट तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थीं। सोशल मीडिया पर राधिका आप्टे और देव पटेल के लव मेकिंग सीन की जो तस्वीरें लीक हुई हैं इससे राधिका काफी खफा नजर आ रही हैं।
बताते चलें, राधिका आप्टे अब तक कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखा चुकी हैं। आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘अंधाधुन’ में भी राधिका अहम रोल निभाती दिखी थीं। दर्शकों और क्रिटिक्स ने राधिका का काम काफी पसंद किया था। राधिका नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में भी नजर आ चुकी हैं।