बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का फेसबुक अकाउंट एक बार फिर से हैक कर लिया गया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। राधिका ने ट्वीट किया- मेरा फेसबुक अकाउंट फिर से हैक हो गया है। कृपया मुझे मैसेंजर पर मैसेज नहीं करें। शुक्रिया। मालूम हो कि बीते शनिवार को फेसबुक भारत में तकरीबन 1 घंटे तक ठप रहा। कंप्यूटर और मोबाइल फोन्स पर इसकी गति बहुत ज्यादा धीमी हो गई और इसी बीच राधिका का अकाउंट भी हैक कर लिया गया। शनिवार को तमाम लोगों को अपना अकाउंट लॉग इन करके और फेसबुक पर मौजूद कंटेंट एक्सेस करने में दिक्कत पेश आ रही थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो राधिका इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ काम कर रही हैं। वह जल्द ही सैफ के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बाजार’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक टीवी सीरीज का भी काम है, यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद होगी। राधिका इस सीरीज में एक रॉ-एजेंट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। राधिका के फेसबुक अकाउंट पर मौजूद अंतिम पोस्ट उनके द्वारा शेयर की गई इंडियाटुडे की एक पोस्ट है। हाल ही में राधिका अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते भी सुर्खियों में रही थीं। पार्च्ड फिल्म में एक गांव की महिला का किरदार निभाने वाली राधिका आप्टे ने यह फोटोशूट अपने ही घर में करवाया था।

https://twitter.com/radhika_apte/status/901389380908175360

बता दें कि कम समय में ही राधिका ने अपने एक्टिंग के दम पर एक खास जगह बना ली है। वह रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म कबाली में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आई थीं। रजनीकांत के साथ काम कर वह बेहद खुश थीं। फोबिया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली राधिका ने बताया था कि उनका रजनीकांत के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शानदार रहा था।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I