Radhika Apte Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। राधिका का जन्म पुणे में 7 सितम्बर 1985 को हुआ था। राधिका ने अपने दमदार अभिनय के दम पर लाखों फैंस बनाए हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। राधिका ने साल 2012 में विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से गुपचुप तरीके से शादी की थी।

राधिका ने एक साल तक दुनिया से अपनी शादी को छिपाकर रखा था। राधिका और बेनेडिक्ट टेलर की मुलाकात 2011 में तब हुई जब राधिका कंटेम्परेरी डांस सीखने के लिए लंदन गई थीं। इस दौरान दोनों ने एक साल तक डेटिंग की। उसके बाद 2012 में शादी की और 2013 में फैंस को इस बात की जानकारी दी। फेमिना को दिए एक इंटरव्यू के दौरान राधिका ने अपनी शादी से जुड़ी एक खास बात बताई थी।

राधिका ने बताया कि, ‘मैंने रजिस्टर्ड मैरिज की थी और शादी वाले दिन दादी की पुरानी साड़ी पहनी थी। दादी की साड़ी में कई सारे छेद थे लेकिन फिर भी मैंने वही साड़ी पहनने का फैसला किया था। मेरी दादी इस दुनिया में मेरी सबसे पसंदीदा इंसान हैं। मैं उस तरह की इंसान बिल्कुल भी नहीं हूं, जो रजिस्टर्ड मैरिज के लिए लाखों रुपये खर्च करके फैन्सी कपड़े खरीदे। मैं शादी वाले दिन अच्छी दिखना चाहती थी, इसलिए मैंने एक ड्रेस खरीदी थी और मुझे आपको ये भी बताना पड़ेगा कि वो ड्रेस मैंने लास्ट मिनट पर खरीदी, क्योंकि मैं अपने लिए ड्रेस खरीदना ही भूल गई थी।’

बता दें कि राधिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म ‘वाह, लाइफ हो तो ऐसी’ की थी। राधिका ने हिंदी के अलावा बंगाली, मराठी, मलयालम, तेलुगु और अंग्रेजी फिल्मों में भी अभिनय किया है। राधिका आप्टे को रक्त चरित्र, रक्त चरित्र 2, शोर इन द सिटी, बदलापुर, और हंटर जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। मांझी द माउंटेन मैन में फगुनिया के किरदार से रााधिका को काफी पहचान मिली थी और इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।