Radhe Movie Trailer Launch Updates: सलमान खान अपने फैंस के लिए ईद की ट्रीट लेकर हाजिर हो चुके हैं। भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे’ का ट्रेलर सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर सलमान फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। ट्विटर और इंस्टा पर राधे हैशटैग की लाइन लग गई है। ट्रेलर देख दर्शकों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं।

ट्रेलर देख फैंस कह रहे हैं कि फिल्म फुल ऑन मसाला लग रही है, ट्रेलर देख कर मजा आ गया। तो कोई बोला कि दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ का रिश्ता मजेदार है इसमें। तो किसी को सलमान की एंट्री गजब लगी। ट्रेलर में क्या है इस पर बात करें तो- ट्रेलर में सलमान खान एक जांबाज पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रहे हैं जिन्हें स्पेशल ड्यूटी सौंपी जाती है। ये एक खतरनाक क्रिमिनल है जिसके पीछे सलमान बने राधे को भेजा जाता है। विलेन कोई और नहीं बल्कि Radeep Hudda हैं।

ट्रेलर में रणदीप का स्टाइल काफी दमदार लग रह है। वहीं सलमान खान की एंट्री भी हर बार की तरह कमाल की है। फिल्म के ट्रेलर में दिशा पटानी जब आती हैं तो स्क्रीन जगमगा उठती हैं। इस बार दिशा पटानी सलमान का ऑनस्क्रीन लव इंट्रस्ट बनी नजर आ रही हैं। वहीं दिशा भी एक पुलिसवाले की बहन हैं। ये पुलिसवाले कोई और नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ हैं। दिशा फिल्म में जैकी श्रॉफ की बहन बनी हुई हैं। ऐसे में जैकी श्रॉफ सलमान को ट्रेलर में धमकाते भी दिखते हैं कि ‘बहन के पीछे नहीं जाना।’ आइए जानते हैं कि फिल्म राधे के ट्रेलर को देख कर लोग कैसे कैसे रिएक्शन दे रहे हैं:-

Live Blog

11:47 (IST)22 Apr 2021
Salman Khan, Radhe: कहां-कहां देख सकेंगे 'राधे'

फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने के साथ साथ फैसला लिया गया है कि Radhe को कई डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा। ZEE5 पर फिल्म दर्शकों के लिए 'पर पे व्यू' के आधार पर उप्लब्ध हो सकेगी। फिल्म राधे को देश के किसी भी कोने में ZEEPlex के जरिए देखा जा सकेगा। जी5 ओटीटी प्लैटफॉर्म के अलावा फिल्म को DTH ओपरेटर्स जैसे- डिश, D2H, टाटा स्काई (TATA Sky) और एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) पर भी देखा जा सकेगा। फिल्म राधे को लेकर मेकर्स द्वारा ऑडियंस की सुविधा का पूरा पूरा खयाल रखा गया है।

11:46 (IST)22 Apr 2021
Radhe: एक्शन ड्रामा राधे 13 मई को होगी रिलीज

एक्शन ड्रामा राधे 13 मई को सिनेमाघरों में आने की तैयारी कर रही है। हालांकि कोविड की लहर को बढ़ता देख फिल्म की रिलीज को लेकर खास कदम उठाए गए हैं। कहा जा रहा है कि भाईजान की फिल्म का लुत्फ फैंस घर बैठे भी उठा सकेंगे। यानी फिल्म को मल्टीपल प्लैटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके लिए दर्शकों को स्पेशल सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म राधे की कास्ट की बात करें तो फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी हैं।

11:44 (IST)22 Apr 2021
अपने सीनियर की बहन को पटा रहे 'राधे' भैया, जैकी श्रॉफ ने दी धमकी..

हैं। इस बार दिशा पटानी सलमान का ऑनस्क्रीन लव इंट्रस्ट बनी नजर आ रही हैं। वहीं दिशा भी एक पुलिसवाले की बहन हैं। ये पुलिसवाले कोई और नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ हैं। दिशा फिल्म मैें जैकी श्रॉफ की बहन बनी हुई हैं। ऐसे में जैकी श्रॉफ सलमान को ट्रेलर में धमकाते भी दिखते हैं कि 'बहन के पीछे नहीं जाना।' 

11:43 (IST)22 Apr 2021
Radhe Trailer: क्या है प्लॉट

राधे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में सलमान खान एक जांबाज पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रहे हैं जिन्हें स्पेशल ड्यूटी सौंपी जाती है। ये एक खतरनाक क्रिमिनल है जिसके पीछे सलमान बने राधे को भेजा जाता है। विलेन कोई और नहीं बल्कि Radeep Hudda हैें। ट्रेलर में रणदीप का स्टाइल काफी दमदार लग रह है। वहीं सलमान खान की एंट्री भी हर बार की तरह कमाल की है। फिल्म के ट्रेलर में दिशा पटानी जब आती हैं तो स्क्रीन जगमगा उठती हैं।

11:42 (IST)22 Apr 2021
फैंस को पसंद आया राधे का स्वैग

फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर #RadheYourMostWantedBhai ट्रेड कर रहे है। सलमान के न्यू लुक और स्टाइल की काफी चर्चा हो रही है। सिर पर भंडाना बांधने का उनका स्टाइल मेल फैंस में काफी छा रहा है। सलमान फैंस ट्रेलर में भाईजान के स्वैग को काफी पसंद कर रहे हैं। 

10:34 (IST)22 Apr 2021
सलमान की राधे का नया पोस्टर हुआ जारी

राधे का एक नया पोस्टर कुछ देर पहले ही सामने आया है। पोस्ट में सलमान खान अपने यारों के साथ बाहें चढ़ाए बिंदास खड़े दिख रहे हैं। 

10:32 (IST)22 Apr 2021
Radhe Trailer: सलमान खान का पलकें बिछाए इंतजार कर रहे फैंस

सलमान फैंस बहद एक्साइटेड हैं फिल्म के ट्रेलर को लेकर। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म ट्रेलर को लेकर अभी से चर्चा होनी शुरू हो चुकी है। सलमान खान नं. 1 पर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में फैंस सलमान का पलकें बिछाए इंतजार कर रहे हैं।

10:29 (IST)22 Apr 2021
Radhe Trailer: सलमान खान ने फैंस को दिया सरप्राइज, आज ही रिलीज होगा ट्रेलर

प्रभु देवा द्वारा निर्देशित सलमान खान स्टारर फिल्म Radhe 13 मई 2021 को रिलीज होने जा रही है। देश और विदश में फिल्म की रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राधे को मल्टीफॉर्मेट रिलीज किया जाएगा। सलमान खान ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज होगा।