राधे मां उर्फ धर्म गुरु सुखविंदर कौर की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। राधे मां पर आरोप आए दिन सामने आ रहे हैं। अब राधे मां पर खुद उनकी भक्त रह चुकीं अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने आरोप लगाया है।

ख़बर है कि राधे मां और उनके केयरटेकर गुप्ता परिवार के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की है।

शिकायत में डॉली ने कहा है कि उन्हें 10 अगस्त से लगातार जान से मारने की धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। डॉली बिंद्रा के मुताबिक इस कॉल्स के पीछे राधे मां के ही हाथ हो सकता है।

PHOTOS- राधे मां ने कहा: मैं अपनी जान ले लूंगी अगर…

दरअसल, डॉली दो साल पहले तक राधे मां के दरबार में जाया करती थीं लेकिन सच्चाई सामने आ जाने के बाद उन्होंने जाना ही छोड़ दिया।

डॉलीकी मानें तो राधे मां और एम एम मिठाईवाला परिवार को ये डर सताने लगा है कि डॉली उनकी पोल ना खोल दे।