टीवी एक्टर कानन मल्होत्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्टर ने हाल ही में पुष्टि की है कि उन्होंने अपनी पत्नी आकांक्षा ढींगरा से तलाक ले लिया है। कानन ने 2014 में दिल्ली की रहने वाली लड़की आकांक्षा ढींगरा से अरेंज मैरिज की थी और कथित तौर पर यह कपल नौ साल बाद अलग हो गया है।
कानन और आकांक्षा का मई 2023 में तलाक हो गया था। एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह तलाक के बाद महीनों तक डिप्रेशन में रहे थे।
कानन मल्होत्रा का हुआ तलाक
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ एक इंटरव्यू में कानन मल्होत्रा ने बताया कि “हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। कुछ प्रॉब्लम्स थीं। कोई झगड़ा नहीं था लेकिन हम सेम पेज पर नहीं थे। हमने उस रिश्ते को आगे बढ़ाने की बजाय हमने अलग होने और आगे बढ़ने का फैसला किया। तलाक तो अभी तीन-चार महीने पहले हुआ है।”
इस वजह से तलाक पर चुप थे एक्टर
कानन ने आगे बताया कि “मैं इन चीज़ों से बहुत परेशान हो गया था। कोई भी इसलिए शादी नहीं करता क्योंकि वह तलाक लेना चाहता है। शादी एक पर्सनल चीज है और कोई भी अलग होना नहीं चाहता। मैं बहुत परेशान था और कुछ महीनों तक डिप्रेशन में रहा। कुछ चीजें थीं। यह एक अदालती मामला था। इसलिए यह एक प्रोसेस था। इसमें हमारा परिवार शामिल था। यहां तक कि उन्होंने हमारे फैसले का सम्मान भी किया। हमने इसे एक पॉजिटिव नोट पर खत्म किया। इसीलिए इसमें समय लगा। म एक दूसरे से बात करते हैं। हम दुश्मन नहीं हैं। मैं इससे उबर चुका हूं और खुशी-खुशी काम कर रहा हूं।”
कानन मल्होत्रा ने इन सीरियल्स में किया काम
बता दें कि कानन मल्होत्रा ने साल 2010 में शो ‘चांद छुपा बादल में’ से टेलीविजन डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ‘रब से सोना इश्क’, ‘सूर्यपुत्र कर्ण’, ‘राम सिया के लव कुश’, ‘नवरंगी रे’, ‘देवी आदि पराशक्ति’, ‘राधाकृष्ण’ जैसे कई शोज में काम किया। कानन को आखिरी बार शो ‘इश्क की दास्तां-नागमणि’ में देखा गया था।
