टीवी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया (Shivya Pathania) mythological किरदारों में नजर आती हैं, माता सीता और राधा रानी के रोल में शिव्या को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। हर किरदार में शिव्या अपने अभिनय से हैरान कर देती हैं। शिव्या ने एक सीरियल में माता पार्वती का भी रोल निभाया है, शिव्या का चेहरा ऐसा है कि वो डिवाइन कैरेक्टर्स के लिए बिल्कुल फिट लगती हैं। लेकिन लोग अब उन्हें धार्मिक छवि के अलावा किसी और रूप में देखना भी नहीं चाहते हैं, यही वजह है कि हाल ही में जब शिव्या ने बिकिनी पिक्चर्स डाली तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।

जहां कई लोगों ने शिव्या को सलाह दी कि वो राधा रानी और मां सीता का रोल निभाती हैं ऐसे में उन्हें इस तरह की बिकिनी वाली तस्वीर शेयर नहीं करनी चाहिए तो कई लोगों ने उन्हें डायरेक्ट ट्रोल किया और काफी कुछ बुरा भला बोला है। एक ने तो यहां तक लिखा है कि मां सीता भी उन्हें इस रूप में देखकर नाराज होंगी।

ट्रोल्स से तंग आकर शिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, और ट्रोल्स को जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा है, ”मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे डिवाइन कैरेक्टर्स करने को मिले हैं। इन किरदारों की वजह से मुझे इतना प्यार और सम्मान मिला है जिसे मैं सोच भी नहीं सकती हूं। एक कलाकार के रूप में मुझे लगता है कि मुझे और ग्रो करना है और अलग अलग किरदारों के जरिए अपने अंदर के एक्टर को सैटिस्फाई करना है। लेकिन कुछ ट्रोल्स मेरे लेटेस्ट पोस्ट पर निगेटिविटी फैला रहे हैं। मुझे लगता है लोगों को एक एक्टर के तौर पर मुझे सपोर्ट करना चाहिए लेकिन व्यक्तिगत तौर पर भी मेरा सम्मान करना चाहिए, जिसकी अपनी पर्सनल लाइफ है। ट्रोल्स मुझे मेरी पसंद की वजह से ट्रोल कर रहे हैं, एक औरत को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं ये बहुत हो चुका है।”

शिव्या ने आगे लिखा है, बचपन से ही मैंने देखा है कि लोग औरतों को उनके कपड़ों की वजह से बुली करते हैं , मैं बैरियर्स तोड़ रही हूं, स्टीरियोटाइप्स से लड़ रही हूं और मुझे पता है एक औरत के किरदार को उसके औरा और वैल्यूज की वजह से जानी जाती है। आखिर में मैं सभी को एप्रिशिएट करती हूं जो मेरे सफर में साथ रहे हैं, और अगर मैंने किसी की भावनाओं को क्षति पहुंचाई है तो मैं उससे माफी मांगती हूं। मैं वादा करती हूं कि मैं और मेहनत करूंगी और अलग-अलग किरदारों के साथ अलग कहानियों में काम करूंगी।”

शिव्या के इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें प्यार दिया है।