Radha Krishna: स्टार भारत का लॉन्ग रनिंग शो ‘राधा कृष्णा’ आखिरकार बंद होने जा रहा है। इस शो ने अपने कॉन्टेंट और एक्टिंग की बदौलत हर घर में अपनी पहचान बना ली है। राधा कृष्णा ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई और लोगों ने राधा कृष्ण के शाश्वत प्रेम कहानी का साक्षात्कार किया। शो को 4 साल हो चुके हैं और अब आखिरकार ये शो टीवी से ऑफएयर होने जा रहा है।
14 जनवरी को आएगा राधा कृष्णा का लास्ट एपिसोड
शो में सुमेध मुद्गलकर श्री कृष्णा की भूमिका में नजर आते हैं वहीं मल्लिका सिंह शो मे राधा का रोल प्ले करती हैं। खबरों के मुताबिक 14 जनवरी 2023 को शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा। अब इस शो की जगह एक नया शो लेगा। नए शो का नाम है- ‘मेरी सास भूत है।’ देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये शो भी राधा कृष्णा की तरह पॉपुलर हो पाएगा। वैसे स्टार भारत अपने नए तरह के कॉन्टेंट के लिए जाना जाता है।
राधा कृष्णा के निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी, राहुल कुमार तिवारी और गायत्री गिल तिवारी हैं। शो को स्वास्तिक प्रोड्क्शन्स के तहत बनाया गया है । राधा कृष्णा का निर्देशन राहुल तिवारी करते हैं। शो का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर 2018 को ऑनएयर हुआ था।