सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म रेस-3 को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। रेस-3 के देखने के बाद कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म को फ्लॉप और बोरिंग बता रहे हैं। रेस-3 को लेकर दर्शक अपना रिस्पांस सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। वहीं रेस-3 को लेकर कुछ जोक्स भी वायरल हो रहे हैं।

सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ में अनिल कपूर, साकिब सलीम, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीस और डेजी शाह हैं। फिल्म एक्शन और रोमांच हैं। रेस फ्रैंचाइजी की पहली दो फिल्में रेस और रेस-2 भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान की ‘रेस-3’ ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का कारोबार कर सकती है। फिल्म के ओपनिंग डे के आंकड़ो की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है। तरण के ट्वीट के अनुसार, ‘रेस-3’ ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ 17 लाख रुपए का कारोबार किया है।

https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/1007582460601761792

https://twitter.com/crapbag___/status/1007577530805768193

यदि सलमान की साल 2010 से ईद के मौके रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन के बारे में बात करें तो साल 2010 में रिलीज हुई ‘दबंग’ ने 14 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की थी। साल 2011 में ‘बॉडीगार्ड’ ने 21 करोड़ 60 लाख रुपए, 2012 में ‘एक था टाइगर’ ने 32 करोड़ 93 लाख रुपए, 2014 में ‘किक’ ने 26 करोड़ 40 लाख रुपए, 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’ ने 27 करोड़ 25 लाख रुपए, 2016 में ‘सुल्तान’ 36 करोड़ 54 लाख रुपए, 2017 में ‘ट्यूबलाइट’ 21 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई ओपनिंग डे पर की थी।

Kareena kapoor, kareena kapoor khan, kareena with saif ali khan, kareena saif on london vacations, kareena in holiday, kareena saif saifina, amidst vacations safina done a romantic photoshoot, news,entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, bollywood news, television news,entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/